ETV Bharat / bharat

TS Singhdeo Odisha Visit: ओडिशा दौरे पर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान, बातचीत से होगा महानदी विवाद का समाधान

author img

By

Published : Jul 5, 2023, 11:06 PM IST

Updated : Jul 6, 2023, 6:26 AM IST

TS Singhdeo Odisha Visit
ओडिशा दौरे पर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम

TS Singhdeo Odisha Visit: छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव बुधवार को भुवनेश्वर पहुंचे. टीएस सिंहदेव ने कई मुद्दों पर ईटीवी भारत से बातचीत में अपनी राय रखी. सिंहदेव ने कहा कि बातचीत से छत्तीसगढ़ और ओडिशा के बीच महानदी जल विवाद का निपटारा हो सकता है. TS Baba Statement On Mahanadi Dispute

टीएस सिंहदेव का भुवनेश्वर में महानदी विवाद पर बयान

भुवनेश्वर/रायपुर: छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव आज ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर पहुंचे. सिंहदेव का यहां कांग्रेस कार्यालय में नेताओं ने भव्य स्वागत किया. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस भवन में पीसीसी अध्यक्ष शरत पटनायक के नेतृत्व में एक बैठक का भी आयोजन किया गया. ईटीवी भारत ने सिंहदेव से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि ओडशा के साथ-साथ पूरे देश में ही कांग्रेस का भविष्य उज्जवल है. सिंहदेव ने महानदी जल विवाद के जल्द निपटारे की बात कही है.

"पूरे देश में कांग्रेस का भविष्य उज्जवल": टीएस सिंहदेव ने कहा कि "ओडिशा के साथ-साथ पूरे देश में कांग्रेस का भविष्य उज्ज्वल है. हर कोई कर्नाटक चुनाव का इंतजार कर रहा था. कर्नाटक में कांग्रेस की जीत के बाद सभी की धड़कनें बढ़ गई है. बीजेपी ने कर्नाटक में हर तरह के हथकंडे अपनाए. लेकिन वह जीत का स्वाद नहीं चख सकी. कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी को हराया. इस चुनाव में कर्नाटक की जनता ने जागरुकता दिखाई. बीजेपी लोगों की भावनाओं के आधार पर राजनीति कर रही है. लोग ये समझ गए हैं."

Politics On Uniform Civil Code: समान नागरिक संहिता पर राजनीति, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने मोदी सरकार पर ध्रुवीकरण का लगाया आरोप
Deputy CM TS Singhdeo: अंबिकापुर जिला प्रशासन से नाराज दिखे डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, फेरबदल की अटकलें तेज
इंजन कमजोर होंगे, इसलिए महाराष्ट्र में ट्रिपल इंजन की जरूरत: टीएस सिंहदेव

"ओडिशा और छत्तीसगढ़ के बीच लंबे समय से चले आ रहे महानदी जल विवाद का समाधान हो जाएगा. अगर दोनों राज्य चाहें तो जल विवाद को बातचीत के जरिए सुलझाया जा सकता है. महानदी का 80 फीसदी पानी समुद्र में जा रहा है. हमे इसका अच्छे से इस्तेमाल करें हमे ऐसा करना चाहिए. इस बारे में सोचना चाहिए - टीएस सिंहदेव, उपमुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

"भाजपा लोगों को कर रही नाराज": इसके अलावा सिंहदेव ने कहा कि, " बीजेपी ने पुलवामा हमला, सर्जिकल स्ट्राइक, राम मंदिर पर राजनीति की है. अब वह लोगों को और नाराज नहीं कर सकती. केंद्र सरकार ने हर साल 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था. हालांकि सब कुछ पानी-पानी हो गया है मोदी सरकार ने इस संदर्भ में कुछ नहीं किया."

"छत्तीसगढ़ में कांग्रेस आगे है": बता दें कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के पास भाजपा से अधिक सीटें है. कांग्रेस के पास 71 विधानसभा सीटों पर कब्जा है. साल के अंत में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव है. इस बीच कांग्रेस छत्तीसगढ़ में 75 सीटें जीतने का दावा कर रही है.

सिंहदेव ने ओडिशा के भुवनेश्वर में सभी मुद्दों पर अपनी राय ईटीवी भारत के साथ बातचीत में रखी. टीएस सिंहदेव का कहना है कि कांग्रेस अपने विचारों के बलपर आगे बढ़ रही है. कर्नाटक चुनाव में जीत के बाद पार्टी के हौसले बुलंद है. छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस जीत हासिल करेगी.

Last Updated :Jul 6, 2023, 6:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.