ETV Bharat / bharat

Chhattisgarh corona update:छत्तीसगढ़ में डरा रहा कोरोना, एक दिन में 531 लोग संक्रमित, चार की मौत

author img

By

Published : Apr 19, 2023, 12:09 AM IST

Chhattisgarh corona update
छत्तीसगढ़ में कोरोना

अप्रैल महीने में छत्तीसगढ़ में कोरोना ने कोहराम मचा दिया है. एक दिन में 531 नए मरीजों की पहचान हुई है. जबकि चार लोगों ने कोरोना से दम तोड़ा है. covid patients

रायपुर: छत्तीसगढ़ में 18 अप्रैल मंगलवार को कोरोना की तूफानी रफ्तार देखने को मिली. एक दिन में पूरे राज्य से 531 नए मरीजों की पहचान हुई है. जो अप्रैल महीने का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इससे पहले सोमवार को 476 कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे. मंगलवार को कुल चार लोगों की मौत कोरोना से हुई है. जबकि कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 24सौ के पार पहुंच गई है. स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या मंगलवार को 265 रही.

पॉजिटिविटी रेट आठ फीसदी के ऊपर: मंगलवार को कुल 6223 सैंपल की जांच की गई. जिसमें 531 लोग कोरोना संक्रमित हैं. पॉजिटिविटी रेट की बात करे तो यह 8.53 प्रतिशत रही. कोरोना संक्रमण का यह दर खतरे की घंटी है. अभी से लोगों को सचेत होने की जरूरत है. कोविड गाइडलाइन का पालन करने की जरूरत है. नहीं तो कोरोना की बढ़ती यह रफ्तार चिंताजनक साबित हो सकती है.

प्रदेश के 27 जिलों में मिले कोरोना के मरीज: राज्य के 27 जिलों में कोरोना के मरीज मिले हैं. सबसे ज्यादा 84 नए केस रायपुर से मिले हैं. उसके बाद राजनांदगांव से 52 करोना मरीज मिले हैं. दुर्ग से 30, बालोद से 24, बेमेतरा से 19, कवर्धा से 11, धमतरी से 16, बलौदाबाजार से 31, महासमुंद से 20, गरियाबंद से चार कोरोना संक्रमित मिले हैं. बिलासपुर से 38, रायगढ़ से 23, कोरबा से 10, जांजगीर से 8, जीपीएम से 2, सरगुजा से 38 और सूरजपुर से 30 नए कोरोा मरीजों की पहचान हुई है. इसके अलावा कोरिया से 14, बलरामपुर से 6, जशपुर से 4, बस्तर से 3, कांकेर से 32, बीजापुर से 17, दंतेवाड़ा से 11 कोविड मरीज मिले हैं. नारायणपुर से 1, सुकमा से 1और कोंडागांव से 2 संक्रमित मरीजों की पहचान की गई है.

ये भी पढ़ें: Covid in CG: 13 फीसदी से ज्यादा हुआ कोरोना संक्रमण दर, फिर भी लोगों के मन से गायब है महामारी का डर !

अप्रैल में कोरोना केसों ने बढ़ाई चिंता, ऐसे बढ़ा कोरोना का आंकड़ा

  1. एक अप्रैल, 35 मरीज संक्रमित
  2. दो अप्रैल, 22 पॉजिटिव केस
  3. तीन अप्रैल, 47 केसों की पहचान
  4. 4 अप्रैल, 48 नए मरीज मिले
  5. 5 अप्रैल, 59 मरीज
  6. 6 अप्रैल, 100 नए केस आए सामने
  7. 7 अप्रैल, 73 कोविड मरीज
  8. 8 अप्रैल, 81 कोरोना केस
  9. 9 अप्रैल, 52 मरीज
  10. 10 अप्रैल 93 केस
  11. 11 अप्रैल, 264 नए केसों की पहचान
  12. 12 अप्रैल, 326 मामले
  13. 13 अप्रैल, 370 केस
  14. 14 अप्रैल, 209 कोरोना केस
  15. 15 अप्रैल, 450 मरीजों की पहचान
  16. 16 अप्रैल, 135 केस
  17. 17 अप्रैल, 476 मरीज
  18. 18 अप्रैल, सबसे ज्यादा 531 मरीज मिले
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.