ETV Bharat / bharat

Chhattisgarh BJP Manifesto Released : छत्तीसगढ़ बीजेपी का संकल्प पत्र जारी, जानिए मोदी की गारंटी, क्या कांग्रेस पर पड़ेगी भारी ?

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 3, 2023, 3:23 PM IST

Updated : Nov 3, 2023, 5:36 PM IST

Chhattisgarh BJP manifesto released
छत्तीसगढ़ बीजेपी का घोषणा पत्र जारी

Chhattisgarh BJP manifesto released : छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने घोषणा पत्र जारी कर दिया है. इस घोषणा पत्र में पार्टी ने युवाओं और महिलाओं को लेकर खास ध्यान रखा है.इस दौरान केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. CG Election 2023

छत्तीसगढ़ चुनाव में बीजेपी का घोषणा पत्र जारी

रायपुर : छत्तीसगढ़ बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है.केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने बीजेपी का घोषणा पत्र जारी किया. घोषणा पत्र को तैयार करने में बीजेपी को तीन महीने लगे.बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र को संकल्प पत्र नाम दिया है.जिसे मोदी जी की गारंटी के नाम से लॉन्च किया गया. मोदी की गारंटी की बड़ी बातें इस तरह है.इस घोषणापत्र में किसानों, महिलाओं और बेरोजगारों के लिए बड़ी घोषणाएं की गई है.

छत्तीसगढ़ में बीजेपी की घोषणाएं, मोदी गारंटी के नाम से घोषणापत्र जारी

  1. 3100 रुपए में धान खरीदी होगी
  2. 2100 रुपए क्विटंल धान खरीदी
  3. 12000 प्रति वर्ष विवाहित महिला को देगी वित्तीय सहायता
  4. 100000 खाली पद को 2 साल के अंदर समय बाद सीमा में भरा जाएगा
  5. 18 लाख नए घर बनाएंगे
  6. तेंदूपत्ता संग्रहण 5500 प्रति मानक बोरा
  7. भूमिहीन मजदूरों को ₹10000 सालाना दिया जाएगा
  8. यूपीएससी की तर्ज पर होगी परीक्षाएं
  9. सीजीपीएससी घोटाले की जांच करेंगे
  10. युवाओं को 50% सब्सिडी के साथ ब्याज मुक्त कर दिया जाएगा
  11. इन्नोवेशन हब बनाएंगे जिसमें 6 लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा
  12. 500 नए जन औषधि केंद्र खोले जाएंगे जहां सस्ती दवाइयां मिलेगी
  13. 500 गैस पर सब्सिडी दी जाएगी
  14. DBT की मदद से छात्र छात्राओं को कॉलेज आने जाने की सुविधा
  15. छत्तीसगढ़ की जनता को रामलला के दर्शन के लिए योजना

बीजेपी ने बनाया छ्त्तीसगढ़ राज्य : बीजेपी ने अपना घोषणापत्र जारी करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता से जो वादा बीजेपी ने किया था.उसे पूरा किया. 1998 में अटल बिहारी वाजपेयी ने छत्तीसगढ़ प्रदेश बनाने का वादा किया था.जिसे साल 2000 में बीजेपी की केंद्र सरकार बनते ही पूरा किया गया. इस दौरान अमित शाह ने कहा कि प्रदेश की जनता के लिए बीजेपी ने काफी कुछ किया है.आज छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ की जनता से लाखों की संख्या में सुझाव मंगवाकर घोषणा पत्र जारी किया गया है.

  • केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah जी द्वारा भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के घोषणा पत्र का विमोचन...#BJP_Aawat_He
    https://t.co/0rhfuEBAVy

    — BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) November 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • मोदी की गारंटी मतलब छत्तीसगढ़ के विकास की गारंटी
    हर वर्ग हर क्षेत्र का बदलेगा हाल, छत्तीसगढ़ होगा खुशहाल

    "भाजपा ने बनाया है , भाजपा ही संवारेगी"#BJP_Aawat_He pic.twitter.com/bz7anyLpGh

    — BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) November 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
"छत्तीसगढ़ियों के मन की बात" नाम से जारी हो सकता है बीजेपी का घोषणा पत्र, पार्टी कर सकती है ये घोषणाएं !
Manifesto of Chhattisgarh BJP पीएम मोदी जारी कर सकते हैं छग बीजेपी का घोषणा पत्र, बस्तर पर हो सकता है फोकस
Politics On BJP Charge Sheet :अमित शाह पर सीएम बघेल का निशाना, शाह पर लगाया गुंडागर्दी का आरोप, आरोप पत्र पर दिया जवाब

बीजेपी के लिए घोषणा पत्र एक संकल्प : भारतीय जनता पार्टी का एक रिकॉर्ड है चुनाव घोषणा पत्र सिर्फ घोषणा पत्र नहीं होता है.हमारे लिए संकल्प पत्र होता है.बिना किसी विवाद के संकल्प पूरा करते हैं.ऐसे ही संकल्प के कारण छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना की थी. छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना का उद्देय विकास से महरूम रह गए क्षेत्र को विकास के लिए आगे लाना था. 15 साल तक रमन सिंह के नेतृत्व में प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार थी. ये पंद्रह साल में छत्तीसगढ़ को बीमारु राज्य से विकासशील राज्य बनाया.

'' पांच साल कांग्रेस की सरकार रही.फिर से चुनाव है.अबकी बार जनता परिवर्तन चाह रही है.बीमारु राज्य से हमने छत्तीसगढ़ को अच्छा राज्य बनाया है.लेकिन अब आने वाले पांच साल में हम प्रदेश को संपूर्ण विकसित राज्य बनाएंगे.''- अमित शाह, केंद्रीय गृहमंत्री

छत्तीसगढ़ में बीजेपी के शासन में आई क्रांति : छत्तीसगढ़ राज्य में छात्रों, महिलाओं,बेराजगारों और किसानों के लिए कई सारी योजनाएं बीजेपी ने लाई.जिससे छत्तीसगढ़ का विकास हुआ.बिजली से लेकर हेल्थ केयर और डिजिटल क्रांति की शुरुआत बीजेपी के शासन में हुई.आदिवासी अंचलों में कॉलेजों की स्थापना हुई.सरगुजा और बस्तर में दो नए विश्वविद्यालय बनाए.दंतेवाड़ा और बस्तर के सुदूर क्षेत्र में शिक्षा की बयार बीजेपी शासन में पूरी हुई. रमन सिंह के शासन काल में मेडिकल कॉलेज दो से बढ़कर 11 हुए. इंजीनियरिंग कॉलेज 50 किए,आईटीआई 176, डेंटल कॉलेज 5,नर्सिंग कॉलेज 84, मैनेजमेंट कॉलेज 16 और पशु और कृषि कॉलेज 31 खोले गए.

भूपेश बघेल को फर्जी प्रचार करने में महारथ : भूपेश बघेल सिर्फ झूठा प्रचार करके वाहवाही लूट रहे हैं. फर्जी सीडी और पैन ड्राइव बनाकर लोगों को बदनाम कर रहे हैं. भूपेश बघेल की पांच साल की सत्ता में 2 हजार करोड़ का शराब घोटाला, प्रधानमंत्री अन्न योजना में करोड़ों का घोटाला, गोबर में घोटाला में किया है.13 सौ करोड़ का गोठान किया,600 करोड़ का पीडीएस घोटाला, 5000 करोड़ का महादेव एप घोटाला, पीएससी घोटाला, 700 करोड़ डीएमएफ घोटाला किया. पांच साल के अंदर 300 वादे किए जो पूरे नहीं हुए.और तो और घोटाले करने के बाद कहते हैं कि हमने विकास किया है.

कांग्रेस ने बीजेपी पर किया पलटवार: बीजेपी के संकल्प पत्र जारी करने के बाद सीएम भूपेश बघेल ने हमला बोला है.सीएम भूपेश बघेल ने सबसे पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया.जिसमें वादों को लेकर जनता नेताजी को भगाती दिख रही है.इसके बाद सीएम ने बयान दिया कि भाजपा हर चुनाव से पहले एक "जुमला पत्र" जारी करती है, आज फिर एक "जुमला पत्र" जारी होगा.लेकिन हमने तो करके दिखाया है.पहले भी निभाया है, हम फिर निभाएंगे.इसके अलावा कांग्रेस ने बीजेपी के घोषणापत्र में छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर नहीं होने पर इसे छत्तीसगढ़ का अपमान बताया है.

Last Updated :Nov 3, 2023, 5:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.