ETV Bharat / bharat

केदारनाथ यात्रा की तैयारियों में मौसम बन रहा रोड़ा, धाम में फिर से शुरु हुई बर्फबारी, अप्रैल में लौटी ठंड

author img

By

Published : Apr 19, 2023, 3:34 PM IST

Updated : Apr 19, 2023, 7:07 PM IST

CharDham Yatra 2023
केदारनाथ धाम में बर्फबारी.

आगामी 25 अप्रैल को केदारनाथ धाम के कपाट खोले जाने है. ऐसे में यात्रा शुरू होने में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है, लेकिन धाम में लगातार बिगड़ रहा मौसम यात्रा की तैयारियों में बाधक बन रहा है. बुधवार 19 अप्रैल को एक बार फिर से केदारनाथ धाम में बर्फबारी हुई, जिसने यात्रा की पहले की सारी तैयारियों पर पानी फेर दिया है.

केदारनाथ यात्रा की तैयारियों में मौसम बन रहा रोड़ा

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में मौसम की मनमर्जियां जारी है. एक तरफ जहां कल तक उत्तराखंड के कई इलाकों में आसमान से आग बरस रही थी, तो वहीं आज पहाड़ी जिलों में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. अप्रैल के आखिर में हो रही इस बर्फबारी से बस हैरान है. इस बारिश और बर्फबारी से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है, तो वहीं चारधाम यात्रा की तैयारियों में खल्ल भी पड़ रहा है.

बता दें कि केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे, लेकिन धाम में फिर से बर्फबारी शुरू होने के कारण यात्रा तैयारियों में दिक्कतें पैदा होने लगी हैं. धाम में अभी पेयजल, स्वास्थ्य सहित अन्य व्यवस्थाओं को पूरा किया जाना है. अगर ऐसे ही मौसम खराब रहा तो यात्रा तैयारियों में भारी परेशानियां खड़ी हो जाएंगी.
पढ़ें- केदारनाथ हाईवे चौड़ीकरण का काम नहीं हुआ पूरा, तीर्थयात्रियों को खाने पड़ेंगे हिचकोले

वहीं, यात्रा से संबंधित विभागों द्वारा यात्रा व्यवस्थाओं के लिए अपनी-अपनी तैयारियां तत्परता से की जा रही हैं, मगर केदारनाथ धाम में मौसम खराब होने व भारी बर्फबारी होने के कारण किए जा रहे निर्माण कार्यों एवं व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने में व्यवधान हो रहा है. इसके बावजूद श्रमिकों द्वारा विषम कठिन परिस्थितियों में भी भारी वर्फबारी में कार्य किया जा रहा है.

डीएम मयूर दीक्षित ने बताया कि धाम में बर्फबारी होने से यात्रा व्यवस्थाओं के साथ ही पुनर्निर्माण कार्यो में दिक्कतें पैदा हो रही हैं. हालांकि उन्होंने दावा किया है कि सभी व्यवस्थाओं को समय से दुरूस्त कर लिया जाएगा. मजदूर दिन रात काम में जुटे हुए है. इस बेमौसम बारिश और बर्फबारी ने किसानों की मुश्किलें भी बढ़ाई है. यह बारिश फसलों के लिए नुकसान दायक साबित हो रही है.

Last Updated :Apr 19, 2023, 7:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.