ETV Bharat / bharat

चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन 5-स्टार 'ईट राइट स्टेशन' प्रमाणपत्र से सम्मानित

author img

By

Published : Sep 3, 2021, 3:45 PM IST

FSSAI द्वारा उन रेलवे स्टेशनों को ईट राइट स्टेशन का प्रमाणपत्र प्रदान किया जाता है, जो यात्रियों को सुरक्षित और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने में मानक स्थापित करते हैं. चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन यह मान्यता पाने वाला देश का पांचवां स्टेशन बन गया है.

चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन
चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन

नई दिल्ली : भारतीय रेलवे (Indian Railway) के चंडीगढ़ स्टेशन को यात्रियों को उच्च गुणवत्ता वाला पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के लिए 5-स्टार 'ईट राइट स्टेशन' (eat right station) प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया है. भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (Food Safety and Standards Authority of India-FSSAI) द्वारा मानक खाद्य भंडारण और स्वच्छता की प्रक्रियाओं का पालन करने वाले रेलवे स्टेशनों को यह प्रमाणपत्र प्रदान किया जाता है.

FSSAI द्वारा 'ईट राइट स्टेशन' के प्रमाणपत्र से उन रेलवे स्टेशनों को सम्मानित किया जाता है जो यात्रियों को सुरक्षित और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने में मानक स्थापित करते हैं. रेलवे स्टेशन को एक से पांच तक की रेटिंग वाली FSSAI पैनल वाली तृतीय-पक्ष ऑडिट एजेंसी के निष्कर्ष पर उक्त प्रमाणपत्र से सम्मानित किया जाता है.

5-स्टार रेटिंग यात्रियों के लिए सुरक्षित और स्वच्छ भोजन सुनिश्चित करने के बारे में स्टेशनों द्वारा किए गए अनुकरणीय प्रयासों को दर्शाती है.

यह प्रमाणीकरण 'ईट राइट इंडिया' आंदोलन का हिस्सा है जो सभी भारतीयों के लिए सुरक्षित, स्वस्थ और अच्छा भोजन सुनिश्चित करने के बारे में देश की खाद्य प्रणाली में बदलाव लाने के लिए FSSAI द्वारा बड़े पैमाने पर किया गया प्रयास है. यह सुनिश्चित करने के लिए कि हमारा भोजन लोगों के लिए उपयुक्त है, ईट राइट इंडिया नियामक क्षमता निर्माण, सहयोगात्मक और सशक्तिकरण दृष्टिकोणों का एक न्यायसंगत मिश्रण अपनाता है.

चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन यह मान्यता प्राप्त करने वाला देश का पांचवा स्टेशन बन गया है. यह प्रमाणपत्र पाने वाले अन्य रेलवे स्टेशन हैं- आनंद विहार टर्मिनल रेलवे स्टेशन; (दिल्ली), छत्रपति शिवाजी टर्मिनस; (मुंबई), मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन; (मुंबई) और वडोदरा रेलवे स्टेशन.

भारतीय रेलवे स्टेशन विकास निगम लिमिटेड (Indian Railway Station Development Corporation Limited-IRSDC) को पांच रेलवे स्टेशनों-केएसआर बेंगलुरु, पुणे, आनंद विहार, चंडीगढ़ और सिकंदराबाद में सुविधा प्रबंधन का कार्य सौंपा गया है, ताकि ग्राहकों के अनुभव को बेहतर तथा यात्रा को सुरक्षित और सुविधायुक्त बनाया जा सके.

IRSDC यात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाने और देश के रेलवे स्टेशनों के विकास, पुनर्विकास, संचालन और रखरखाव में मानक स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध है. IRSDC ने वाटर फ्रॉम एयर, वाटर वेंडिंग मशीन, फिट इंडिया स्क्वाट कियोस्क, उच्चतम रेटिंग वाला ईट राइट स्टेशन, डिजिटल लॉकर, जनऔषधि दुकान, मोबाइल चार्जिंग कियोस्क, स्टार्ट-अप द्वारा स्थापित रिटेल स्टोर और और एक फूड ट्रक सहित सुविधा प्रबंधन में कई प्रथम स्थान अर्जित कर रखे हैं. IRSDC शीघ्र ही 90 स्टेशनों में चरबद्ध तरीकों से सुविधा प्रबंधन का कार्य शुरू कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.