ETV Bharat / bharat

बागवानों पर पड़ती है विदेशी सेब की मार, केंद्र सरकार के फैसले से होगा फायदा ?

author img

By

Published : May 10, 2023, 8:34 PM IST

भारत सरकार ने सेब के आयात को लेकर बीते दिनों एक बड़ा फैसला लिया जिससे देश के सेब बागवानों को फायदा होने की उम्मीद है. आखिर क्या है केंद्र सरकार का वो फैसला और इस फैसले से कैसे हो सकता है भारतीय सेब और बागवानों को फायदा ? जानने के लिए पढ़ें

apple import in india
भारत में सेब का आयात

शिमला: हिमाचल के सेब उत्पादक लंबे वक्त से दूसरे देशों से आयात होने वाले सेब पर 100 फीसदी इंपोर्ट ड्यूटी लगाने की मांग कर रहे हैं, जो फिलहाल 50% है. इस बीच केंद्र सरकार ने सोमवार को दूसरे देशों से आयात होने वाले सेब की न्यूनतम कीमत 50 रुपये कर दी है. यानी 50 रुपये से कम कीमत वाले सेब के आयात पर रोक लगा दी गई. विदेशों से हर साल भारी मात्रा में सेब भारत पहुंचता है. इनमें से अधिकतर देशों से सस्ता सेब आयात होता है, जिससे देश के सेब बागवानों को नुकसान उठाना पड़ता है. केंद्र सरकार के इस फैसले से विदेशों से सेब का आयात कम होने या आयात होने वाले सेब की कीमतों में बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही है.

भारत में सेब उत्पादन- भारत में सेब का सबसे ज्यादा उत्पादन जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में होता है. हालांकि सेब उत्पादन के मामले में इन दो टॉप राज्यों में ही बड़ा अंतर है. राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड के मुताबिक साल 2021-22 में जम्मू कश्मीर में 17 लाख मीट्रिक टन सेब का उत्पादन हुआ वहीं 6.43 लाख मीट्रिक टन सेब का उत्पादन हुआ. सेब उत्पादन में तीसरे नंबर पर उत्तराखंड है, जहां 64 हजार मीट्रिक टन का उत्पादन हुआ. इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, तमिलनाडु में भी कम मात्रा में ही सही सेब का उत्पादन होता है. इन आंकड़ों के मुताबिक साल 2021-22 में देशभर में 25 लाख मीट्रिक टन सेब का उत्पादन हुआ.

apple import in india
भारत में सेब का उत्पादन

सेब आयात का गणित- दुनियाभर के कई देशों से सेब भारत में आयात होता है. देश में हर साल सेब का आयात बढ़ता जा रहा है. वाणिज्य मंत्रालय के आकड़ों के मुताबिक देश में साल 2019 में 2.62 लाख मीट्रिक टन सेब का आयात हुआ जबकि 2020 में 2.72 लाख मीट्रिक सेब विदेशों से भारत में पहुंचा. इसके बाद साल 2021 में देश में कुल 4.59 लाख मीट्रिक टन सेब आयात हुआ. ये आंकड़ा हिमाचल में होने वाले औसतन सालाना सेब उत्पादन के बराबर है. यानी सेब का जितना औसत उत्पादन हिमाचल में होता है उतना सेब भारत में आयात हो रहा है. जबकि हिमाचल देश का दूसरा सबसे बड़ा सेब उत्पादक राज्य है.

कहां-कहां से भारत आता है सेब- चीन दुनिया का सबसे बड़ा सेब उत्पादक है लेकिन भारत-चीन के रिश्तों में पड़ी खटास का असर सेब के आयात पर भी पड़ा है. फिलहाल भारत 6 देशों से सबसे ज्यादा सेब आयात करता है. कुल सेब में से 25 फीसदी सेब का आयात अकेले चिली से होता है. इसके बाद न्यूजीलैंड, तुर्की और इटली का नंबर आता है. इसके अलावा भारत अफगानिस्तान से लेकर यूएई, यूएसए समेत कई देशों से सेब आयात करता है. आंकड़े बताते हैं कि साल दर साल सेब का आयात बढ़ा है और 2019 के मुकाबले 2021 में सेब का 42% अधिक आयात हुआ है. यही आंकड़ा सेब बागवानों के लिए सबसे बड़ी मुसीबत है जो हर साल बढ़ता जा रहा है.

apple import in india
इन देशों से आयात होता है सेब.

अवैध रूप से भी भारत आता है सेब- संयुक्त किसान मंच हिमाचल के संयोजक हरीश चौहान के मुताबिक अफगानिस्तान के साथ भारत का फ्री ट्रेड एग्रीमेंट है. इसलिए वहां से आने वाले सेब पर कोई आयात शुल्क नहीं लिया जाता. लेकिन इसका फायदा दूसरे देश उठा रहे हैं. ये देश अफगानिस्तान के रास्ते सस्ता सेब भारत में भेज रहे हैं. आयातित सेब की वजह से हिमाचल के बागवान सीए स्टोर का सेब नहीं बेच पाते. इससे बागवानों पर तो मार पड़ ही रही है, साथ में सरकार को राजस्व हानि हो रही है. इसी तरह ईरान से सस्ता सेब देश में आ रहा है. अमेरिका ने ईरान के निर्यात पर प्रतिबंध लगा रखे है. इस वजह से ईरान सस्ते दाम पर सेब देने को तैयार है, बताया जा रहा है कि पिछले साल 25 रुपए प्रति किलो के हिसाब से ईरान का सेब भारत पहुंचा. इससे यहां के सेब बागवानों को भी नुकसान उठाना पड़ा है.

apple import in india
विदेशी सेब करता है बागवानों को परेशान

सेब बागवानों की मांग- साफ है कि हिमाचल, जम्मू कश्मीर का सेब विदेश से आयात हुए सस्ते सेब का मुकाबला नहीं कर सकता. इन देशों से सेब आयात होने पर मार्केट में वह सस्ता बिकता है और भारत का सेब महंगा बिकता है. जिसका सीधा नुकसान बागवानों को होता है. देशभर के सेब उत्पादकों की लंबे अरसे से मांग रही है कि विदेशों से आयात होने वाले सेब पर इंपोर्ट ड्यूटी 100 फीसदी कर दी जाए, जो फिलहाल 50% है. दुनिया के कई देशों से भारत में सेब का लगातार आयात हो रहा है. इससे देश की मार्केट विदेशी सेब से भर जाती हैं और इसका असर भारतीय सेब पर पड़ता है. विदेशी सेब के आयात से हिमाचल और जम्मू कश्मीर के सेब उत्पादकों को नुकसान होता है और उन्हें सेब के कम दाम मिलते हैं. केंद्र सरकार ने इंपोर्ट ड्यूटी तो नहीं बढ़ाई है लेकिन आयात होने वाले सेब के दाम न्यूनतम 50 रुपये प्रति किलो तय कर दिए हैं. जिससे बागवानों को बड़ी राहत मिल सकती है.

apple import in india
विदेशी सेब का आयात बीते साल 4 लाख मीट्रिक टन से अधिक था

केंद्र सरकार के फैसले से कैसे मिलेगा बागवानों को फायदा- सार्क राष्ट्रों को छोड़कर अन्य देशों से आने वाले सेब पर मौजूदा समय में 50 फीसदी आयात शुल्क है. हालांकि अमेरिका से आयात होने वाले सेब पर आयात शुल्क 70 फीसदी है, लेकिन 70 फीसदी आयात शुल्क लगाने पर भी अमेरिका से बड़ी मात्रा में भारत की मंडियों के लिए सेब का आयात हो रहा है. विदेशों से आयात के कारण भारतीय सेब की कीमतों और फिर डिमांड पर असर पड़ता है. इस कदम से विदेशों से आने वाले सेब में कुछ कमी भी आ सकती है.

apple import in india
हिमाचल में सेब का उत्पादन

केंद्र सरकार के फैसले से विदेश से न्यूनतम 50 रुपये किलो की दर से सेब खरीदा जाएगा. जिसपर आयात शुल्क लगने पर इस सेब के दाम करीब 75 रुपये पहुंच जाएंगे. फल मंडी और फ्रूट स्टोर तक पहुंचते पहुंचते इस सेब के दाम डेढ से दोगुना होना भी तय है. ऐसे में बाजार में आने वाले हिमाचल, जम्मू कश्मीर या उत्तराखंड के सेब को लाभ मिल सकता है.

केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत- केंद्र सरकार के इस फैसले का स्वागत बागवानों से लेकर सरकार और विपक्ष ने भी किया है. कांग्रेस प्रवक्ता कंवर रविंद्र सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार का फैसला सराहनीय है लेकिन इसे बढ़ाकर 100 रुपये प्रति किलो करना चाहिए ताकि इससे कम कीमत वाला विदेशी सेब देश में ना आ सके. इससे सस्ते सेब के आयात में कमी का सीधा फायदा बागवानों को मिलेगा. भाई पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने फैसले को ऐतिहासिक बताते हुए कहा है कि 50 रुपये प्रतिकिलो से कम का सेब विदेशों से नहीं आने पर हिमाचल के बागवानों को फायदा होगा.

apple import in india
केंद्र सरकार के फैसले से भारतीय सेब को अच्छे दाम मिलने की उम्मीद

संयुक्त किसान मंच के संयोजक हरीश चौहान का कहना है कि हर साल भारी मात्रा में सस्ते सेब का आयात विदेश से हो रहा है. बीते साल ईरान का सेब 25 रुपए प्रति किलो के हिसाब से देश में पहुंचा, जिसका सीधा असर हिमाचल सहित दूसरे राज्यों के सेब बागवानों पर पड़ा. इसी तरह अफगानिस्तान के रास्ते से कई अन्य देश भारत में सस्ता सेब पहुंचा रहे हैं. अब 50 रुपए प्रति किलो से कम सेब देश में एंटर नहीं होगा और इस पर भी 50 फीसदी शुल्क लगेगा. यानी देश में विदेशी सेब कम से कम 75 रुपये प्रति किलो के हिसाब से पहुंचेगा. जिससे कुछ हद तक सेब के आयात पर रोक लगेगी जो बागवानों के लिए राहत की बात है

हिमाचल में सेब उत्पादन- सेब उत्पादन में जम्मू कश्मीर के बाद हिमाचल का नंबर आता है. हिमाचल प्रदेश में अधिकांश आबादी खेती-बागवानी पर निर्भर है. हिमाचल की आर्थिकी को सेब कारोबार से संबल मिलता है. प्रदेश में कुल 4 लाख बागवान परिवार हैं. किसान-बागवानों की मेहनत से हिमाचल ने सेब राज्य के रूप में अपना नाम कमाया भी है. प्रदेश में शिमला, कुल्लू, मंडी, चंबा, किन्नौर, लाहौल-स्पीति, सिरमौर जिलों में सेब की पैदावार होती है. यहां सेब उत्पादन का सबसे ज्यादा 80 फीसदी शिमला जिले में होता है. हिमाचल में सालाना औसतन तीन से चार करोड़ पेटी सेब का उत्पादन होता है. हिमाचल में सेब करीब 5000 करोड़ रुपये की आर्थिकी है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में सेब सीजन शुरू होने में दो माह का वक्त, यूनिवर्सल कार्टन लागू करने को लेकर सरकार अभी तक नहीं ले पाई फैसला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.