ETV Bharat / bharat

Cattle smuggling case: कोर्ट ने TMC नेता अनुब्रत मंडल की बेटी सुकन्या को तीन दिन की ED की हिरासत में भेजा

author img

By

Published : Apr 27, 2023, 5:04 PM IST

राउज एवेन्यू कोर्ट ने TMC नेता अनुब्रत मंडल की बेटी सुकन्या मंडल को मवेशी तस्करी मामले में तीन दिन की ED की हिरासत में भेजा है. गौरतलब है कि सुकन्या मंडल को बुधवार को कथित मनी लांड्रिंग को लेकर पूछताछ के दौरान गिरफ्तार कर लिया था.

DF
DF

सुकन्या के वकील अमित कुमार.

नई दिल्ली: मवेशी तस्करी मामले में गिरफ्तार की गई तृणमूल कांग्रेस नेता अनुब्रत मंडल की बेटी सुकन्या मंडल को गुरुवार को राउज एवेन्यू कोर्ट ने तीन दिन की ईडी की हिरासत में भेज दिया. सुकन्या मंडल को बुधवार को मवेशी तस्करी मामले में कथित मनी लांड्रिंग को लेकर पूछताछ के दौरान गिरफ्तार कर लिया था. गुरुवार को उन्हें राउज एवेन्यू स्थित जज रघुबीर सिंह के कोर्ट में पेश किया गया.

इस दौरान ईडी की ओर से मामले में सुकन्या से अनुब्रत मंडल के सामने पूछताछ करने के लिए तीन दिन की हिरासत की मांग की, जिसे मानते हुए कोर्ट ने सुकन्या को 29 अप्रैल तक ईडी की हिरासत में भेज दिया. सुकन्या की गिरफ्तारी को लेकर उनके वकील अमित कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सुकन्या को ईडी ने गलत तरीके से गिरफ्तार किया है.

उन्होंने कहा कि सुकन्या गिरफ्तारी की जरूरत नहीं थी, क्योंकि सुकन्या के खिलाफ अभी तक कोई सबूत नहीं है. अगर ईडी को मनी लांड्रिंग के किसी लेन-देन की आशंका थी तो पहले सुकन्या के बैंक अकाउंट सहित अन्य सभी चीजों को चेक करना चाहिए था. उसके बाद सबूत मिलने पर ही गिरफ्तार करना चाहिए था. हम इस गिरफ्तारी के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर करेंगे. हमने कोर्ट से अभी सुकन्या से मिलने की अनुमति मांगी है. कोर्ट ने हिरासत के दौरान तीनों दिन मुलाकात की अनुमति दे दी है. अब सुकन्या से बातचीत कर गिरफ्तारी के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर करने पर विचार करेंगे.

इसे भी पढ़ें: 8 लाख फॉलोअर्स वाले इंस्टाग्राम अकाउंट को करवाया ब्लॉक, फिर अनब्लॉक करवाने के नाम पर ठगी

बता दें, पशु तस्करी घोटाला मामले में तृणमूल कांग्रेस नेता अनुब्रत मंडल पहले से ही दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं. ईडी ने मंडल और उनके सीए के खिलाफ भी मनी लेंडिंग का केस दर्ज किया है. जबकि सीबीआई ने पशु तस्करी मामले में आसनसोल के जिला अदालत में मंडल के खिलाफ केस दर्ज किया था. इससे पहले सुकन्या के पशु तस्करी के पैसे के लाभार्थियों में शामिल होने के संदेह को लेकर ईडी ने नवंबर 2022 में अपने दिल्ली कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया था.

वहीं, सीबीआई की जांच में पता चला कि वह दो कंपनियों, नीर डेवलपर प्राइवेट लिमिटेड और एएनएम एग्रोकेम फूड्स प्राइवेट लिमिटेड की निदेशक हैं. कंपनियों के कार्यालय उसी पते पर हैं, जहां भोलेबम राइस मिल, जो उनके स्वामित्व में है. बीरभूम के बोलपुर शहर में स्थित है.

इसे भी पढ़ें: BBC documentary controversy: DU स्टूडेंट को दिल्ली हाईकोर्ट से राहत, प्रतिबंध रद्द

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.