ETV Bharat / bharat

Caterpillar found in food: पंजाब में बारातियों के खाने में कीड़े निकलने का आरोप, काटा हंगामा

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 23, 2023, 2:13 PM IST

पंजाब के अमृतसर में एक होटल में बारातियों के खाने में कथित रूप से कीड़े निकलने का मामला सामने आया. नाराज लोगों ने हंगामा किया. दुल्हन पक्ष की ओर से होटल मालिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई. Caterpillar found in food

CATERPILLAR FOUND IN FOOD AT WEDDING IN CHHEHARTA HOTEL AMRITSAR
पंजाब के होटल में शादी के दौरान खाने में मिला कीड़ा

अमृतसर: पंजाब के अमृतसर में दुल्हन वालों की ओर से शादी के लिए एक होटल बुक किया गया. बारातियों के भोजन के लिए प्लेट सिस्टम के आधार ऑर्डर दिए गए. जब दूल्हा और उसके रिश्तेदार खाने के लिए बैठे तो उनके खाने में कथित रूप से कीड़े दिखाई दिए. दूल्हा नाराज होकर चला गया. बेटी के पिता को दूल्हे के परिवार के सामने अपमानित होना पड़ा. इससे गुस्साए लोगों ने हंगामा किया.

दूल्हा करण सिंह ने आरोप लगाया कि जब हमारे कुछ रिश्तेदार मंचूरियन और गुलाब जामुन खा रहे थे, तो उनके प्लेट में कीड़े मिले. इससे वे नाराज होकर यहां से चले गए. दूल्हे ने कहा कि इससे हमारे रिश्तेदारों का अपमान हुआ है. हमें न्याय मिलना चाहिए. उधर दुल्हन कुलदीप कौर ने भी होटल मालिकों पर लापरवाही का आरोप लगाया. कुलदीप कौर ने कहा कि उनके पिता ने इतने पैसे खर्च कर होटल बुक की लेकिन होटल वालों की ओर से खाने की अच्छी व्यवस्था नहीं की गई. दुल्हन ने कहा कि होटल वालों की वजह से उसे और उसके पिता को बारात के सामने अपमानित होना पड़ा. कुलदीप ने बताया कि जब होटल वालों से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसे साफ इनकार कर दिया.

ये भी पढ़ें- WATCH: परिणीति-राघव की शादी में पहुंचे दिल्ली-पंजाब के CM, लड़के वाले भी रवाना, प्रियंका की मां ने दिखाई प्री-वेडिंग की झलक

दुल्हन के चाचा कर्ज सिंह ने बताया कि उनकी भतीजी की शादी छेहरटा इलाके के चुंगी स्थित एक होटल में थी. इस होटल में करीब 700 रुपए प्रति प्लेट बुक की गई. बाकी खर्च अलग से दिए गए लेकिन होटल का खाना खराब निकला. इससे विदेशी मेहमान नाराज हो गये. मौके पर पहुंचे सब इंस्पेक्टर निशान सिंह ने कहा कि वैसे तो यह काम स्वास्थ्य विभाग का है, लेकिन फिर भी उन्होंने दुल्हन की शिकायत दर्ज कर ली है. इस मामले में जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.