ETV Bharat / bharat

ओडिशा में कार ने बाइक सवारों को 400 मीटर तक घसीटा, एक की मौत, दूसरा गंभीर

author img

By

Published : May 30, 2023, 2:18 PM IST

ओडिशा के केंद्रपाड़ा में एक कार ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी. टक्कर मारने के बाद कार बाइक सवारों को 400 मीटर तक घसीटते हुए ले गई. हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई है, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है. गुस्साए लोगों ने कार चालक की जमकर पिटाई की है.

Odisha News
ओडिशा कार हादसा

केंद्रपाड़ा: ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले में हिट एंड ड्रैग का मामला सामने आया है. बाइक को टक्कर मारने के बाद कार बाइक सवारों को 400 मीटर तक घसीट ले गई. हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है. यह घटना सोमवार की रात केंद्रपाड़ा जिले के राठडांड प्राथमिक विद्यालय, बलदेवजीउ के पास हुई. बताया जा रहा है बिरसबात गांव के जगन्नाथ बिस्वाल और निरंजन जेना बलदेवजीउ मंदिर गए थे. घर लौटते समय तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी.

आरोपी कार चालक की पहचान केंद्रपाड़ा नगर थाना अंतर्गत सुनैलो गांव के जीतू दास के रूप में हुई है. बाइक को टक्कर मारने के बाद जगन्नाथ और निरंजन दोनों गिर पड़े. कार चालक ने उन्हें बचाने की बजाय बाइक को 400 मीटर तक घसीटा और भागने का प्रयास किया. यह देख स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ने के लिए उसका पीछा किया. इसी बीच आबकारी अधीक्षक कार्यालय के पास एक ट्रक बालू उतार रहा था, इसलिए कार रुक गई. तभी गुस्साई भीड़ ने जीतू को कार से बाहर खींच लिया और उसकी पिटाई कर दी.

ये भी पढ़ें-

Delhi Road Rage Case: कार ने बाइक सवार को 500 मीटर तक घसीटा, एक की मौत, दूसरा घायल

Hit And Dragging Case: दिल्ली में कार ने रिक्शा चालक को मारी टक्कर, 200 मीटर तक घसीटा

Bilaspur news: बिलासपुर में कंझावला जैसा कांड, कार सवार ने 20 मीटर तक युवक को घसीटा !

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार चालक जीतू को भीड़ से छुड़ाया. पुलिस के पहुंचने के बाद भी भीड़ शांत नहीं हुई, पुलिस से लगातार कार चालक को भीड़ को सौंपने की मांग करती रही. जानकारी के मुताबिक जगन्नाथ बिस्वाल पट्टामुंडी प्रखंड कृषि विभाग का कर्मचारी है, जबकि निरंजन राजमिस्त्री का काम करता था. हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और कटक के अस्पताल ले जाते समय निरंजन की मौत हो गई. इस घटना को लेकर देर रात तक स्थानीय इलाके में तनाव बना रहा. इस घटना पर पुलिस ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.