ETV Bharat / bharat

डोईवाला में खड़े ट्रक से टकराई कार, दीपावली की छुट्टी मनाकर लौट रहे यूपी के 10 लोगों समेत 11 घायल

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 18, 2023, 11:06 AM IST

Car collides with truck in Doiwala, Doiwala road accident देहरादून जिले के डोईवाला में भीषण सड़क हादसा हुआ है. कार के ट्रक से टकराने से 11 लोग घायल हो गए हैं. कार सवार सभी लोग उत्तर प्रदेश के पीलीभीत के रहने वाले हैं. घायलों को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है.

Doiwala road accident
डोईवाला हादसा

डोईवाला: देहरादून जिले में सड़क हादसे में उत्तर प्रदेश के 10 लोग और ड्राइवर समेत 11 लोग घायल हुए हैं. सुबह 6 बजे के करीब हुई इस दुर्घटना के घायलों को आनन फानन में एम्स ऋषिकेश भेजा गया. उत्तर प्रदेश निवासी ये लोग अपने घर से दीवाली की छुट्टियां बिताकर अपने काम पर वापस लौट रहे थे. डोईवाला में कार चालक को झपकी आ गई. इसी दौरान ये बड़ा हादसा हो गया. कार का चालक ज्यादा गंभीर घायल है. उसे हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट में भर्ती कराया गया.

डोईवाला में कार ट्रक से टकराई: शनिवार सुबह ये हादसा हुआ है. दीपावली की छुट्टी मनाकर उत्तर प्रदेश के पीलीभीत के रहने वाले सभी लोग बच्चों के साथ वापस देहरादून लौट रहे थे. जब कार डोईवाला के हरिद्वार रोड जीवनवाला के पास पहुंची तो कार की टक्कर पहले से खड़े ट्रक से हो गई. टक्कर लगने के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. मौके पर पहुंचे सभासद बलविंदर सिंह ने इसकी सूचना पुलिस और 108 को दी. एसडीआरएफ को भी तत्काल हादसे की सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को 108 की मदद से अस्पताल भिजवाया.

डोईवाला हादसे में 11 लोग घायल: बताया जा रहा है कि सभी घायल उत्तर प्रदेश के पीलीभीत के रहने वाले हैं. यह सभी लोग देहरादून के सेलाकुई में एक कंपनी में कार्य करते हैं. दीवाली की छुट्टी पर सभी लोग अपने घर गए थे. दीपावली की छुट्टी मनाने के बाद आज सुबह घर से वापस लौट रहे थे. कार में तीन बच्चों समेत 10 लोग सवार थे. इनमें से सात वयस्क और तीन बच्चे घायल हुए हैं. मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकाला और 108 की मदद से अस्पताल भिजवाया.

हादसे में घायल लोगों के नाम
शिवम पुत्र चंद्र सिंह 13 वर्ष
विद्या देवी 35 वर्ष
प्रेमवती पत्नी भगवानदास 32 वर्ष
कुंवर पुत्र रामपाल 28 वर्ष
रजनी 12 वर्ष
कुंवर सेन 28 वर्ष
जागेश्वर दयाल 30 वर्ष
तीन बच्चों को भी चोट आई है. ड्राइवर गुड्डू की हालत गंभीर बनी हुई है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड के नैनीताल जिले में खाई में गिरी जीप, 9 लोगों की मौत, ऐसे हुआ हादसा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.