ETV Bharat / bharat

सरकार ने भारतीय संपत्तियां जब्त करने के फ्रांसीसी अदालत के फैसले की पुष्टि की

author img

By

Published : Jul 27, 2021, 6:41 PM IST

वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने आज राज्यसभा में एक लिखित जवाब में कहा, सरकार ने अंतरराष्ट्रीय पंचाट द्वारा केयर्न एनर्जी पर पिछली तारीख से 10,247 करोड़ रुपये के कर के आदेश को रद्द करने के फैसले को चुनौती दी है. उन्होंने कहा, फ्रांस की एक अदालत ने केयर्न एनर्जी से संबंधित मामले में भारत की कुछ परिसंपत्तियों को जब्त करने का आदेश दिया है.

केयर्न पंचाट केस
केयर्न पंचाट केस

नई दिल्ली : सरकार (government) ने एक फ्रांसीसी अदालत (French court) द्वारा ब्रिटेन की केयर्न एनर्जी की याचिका (Britain Cairn Energy) पर पेरिस में कुछ भारतीय परिसंपत्तियों को 'फ्रीज' करने के आदेश की पुष्टि की है. पिछली तारीख से कर मामले में एक मध्यस्थता न्यायाधिकरण ने केयर्न के पक्ष में फैसला दिया था. इस फैसले के बाद केयर्न एनर्जी भारत सरकार से 1.72 अरब डॉलर की वसूली का प्रयास कर रही है.

वित्त राज्यमंत्री (Minister of State for Finance) पंकज चौधरी (Pankaj Choudhary) ने आज (मंगलवार) राज्यसभा में एक लिखित जवाब में कहा, सरकार ने अंतरराष्ट्रीय पंचाट द्वारा केयर्न एनर्जी (cairn energy) पर पिछली तारीख से 10,247 करोड़ रुपये के कर के आदेश को रद्द करने के फैसले को चुनौती दी है.

पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने स्वास्थ्य सुविधाओं पर ज्यादा शुल्क वसूलने पर मांगा केंद्र से जवाब

उन्होंने कहा, फ्रांस की एक अदालत ने केयर्न एनर्जी से संबंधित मामले में भारत की कुछ परिसंपत्तियों को जब्त करने का आदेश दिया है. हालांकि, मंत्री ने इन संपत्तियों की पहचान नहीं बताई. इससे पहले इसी महीने खबर थी कि इन 20 संपत्तियों में से ज्यादातर फ्लैट हैं. इनका मूल्य दो करोड़ यूरो से अधिक है.

एक तीन सदस्यीय अंतरराष्ट्रीय न्यायाधिकरण ने पिछले साल दिसंबर में एकमत से इस मामले में केयर्न के पक्ष में फैसला दिया था और पिछली तारीख से कर के आदेश को रद्द कर दिया था. न्यायाधिकरण में भारत की ओर नियुक्त न्यायाधीश भी शामिल थे.

(भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.