ETV Bharat / bharat

उपचुनाव 2022 Live: रामपुर उपचुनाव में BJP की जीत, डिंपल यादव दो लाख से ज्यादा वोट से जीतीं, राजस्थान में कांग्रेस, ओडिशा में बीजद, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और बिहार में बीजेपी की जीत

author img

By

Published : Dec 8, 2022, 1:13 PM IST

Updated : Dec 8, 2022, 6:01 PM IST

Etv Bharat  डिंपल यादव 16 हजार से अधिक वोटों से आगे
Etv Bharat डिंपल यादव 16 हजार से अधिक वोटों से आगे

18:00 December 08

ओडिशा: पदमपुर विधानसभा सीट पर बीजेडी की जीत

ओडिशा के पदमपुर विधानसभा सीट के उपचुनाव में बीजद की वर्षा सिंह बरिहा ने 42,679 मतों से जीत दर्ज की

15:44 December 08

रामपुर उपचुनाव: BJP के आकाश सक्सेना ने दर्ज की जीत

रामपुर उपचुनाव में BJP के आकाश सक्सेना ने 34112 वोट से जीत दर्ज की है. उन्होंने सपा के आसिम राजा को शिकस्त दी है.

15:37 December 08

राजस्थान: सरदारशहर में कांग्रेस ने मारी बाजी, जनता ने जताया अनिल शर्मा पर भरोसा

राजस्थान की सरदारशहर सीट पर कांग्रेस के अनिल शर्मा ने जीत दर्ज की है. जानकारी के मुताबिक अनिल शर्मा ने 26,696 की लीड के साथ(Congress Won Sardarshahar) जीत हासिल की है. बता दें, कांग्रेस के दिवंगत विधायक भंवर लाल शर्मा के निधन से खाली हुई सरदार शहर सीट पर 5 दिसंबर को मतदान हुआ था. मतदान 72.9 प्रतिशत रिकॉर्ड हुआ था. उन्होंने भारी मतों से जीत हासिल की है.

15:11 December 08

ओडिशा उपचुनाव: पदमपुर उपचुनाव में बीजद को 32,000 से ज्यादा मतों की बढ़त

ओडिशा के बरगढ़ जिले की पदमपुर विधानसभा सीट पर मतगणना में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) की उम्मीदवार ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी पर 32 हजार से ज्यादा मतों की बढ़त बना ली है. निर्वाचन आयोग के अधिकारी ने यह जानकारी दी. बीजद उम्मीदवार वर्षा सिंह बरिहा को 19 दौर की मतगणना के बाद 98,917 वोट मिले हैं, वहीं भाजपा के प्रदीप पुरोहित के खाते में 65,321 मत आये हैं. बृहस्पतिवार को पदमपुर के आरएमसी यार्ड में मतगणना की शुरुआत से ही बरिहा ने बढ़त बना ली थी. कुल 23 दौर की मतगणना होगी.

15:04 December 08

मैनपुरी: डिंपल यादव ने 2 लाख से ज्यादा वोट से दर्ज की जीत

मैनपुरी उपचुनाव 2022 में मुलायम सिंह यादव की बड़ी बहू और SP मुखिया अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल मैदान चुनाव जीत गई हैं. उन्होंने बीजेपी के रघुराज सिंह शाक्य को 2 लाख से ज्यादा वोटों से हराया है. वहीं, खतौली में मदन भैया 13470 और रामपुर में भाजपा कैंडीडेट 11803 वोटों से आगे हैं.

14:56 December 08

बिहार के कुढ़नी में खिला कमल: BJP कैंडीडेट केदार गुप्ता 3645 वोट से विजयी

मुजफ्फरपुरः बिहार में कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव (Counting of Kurhani By Election) के नतीजे आ गए हैं. बीजेपी ने कुढ़नी उपचुनाव में जीत हासिल की (BJP wins in Kurhani By Election) है. बीजेपी के केदार प्रसाद गुप्ता ने जेडीयू कैंडिडेट मनोज कुशवाहा को 3645 वोट से हरा दिया है. 23 राउंड तक चली मतगणना के बाद बीजेपी को 76,653 वोट मिले, जबकि जेडीयू को 73, 008 मत मिले. आपको बताएं कि 5 दिसंबर को कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव के लिए 57.9 प्रतिशत वोट डाले गए थे.

14:47 December 08

छत्तीसगढ़: भानुप्रतापपुर उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत, बीजेपी प्रत्याशी को 21 हजार से ज्यादा वोटों से हराया

रायपुर: भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती 19 राउंड में पूरी हो गई. पहले पोस्टल बैलेट्स की गिनती की गई. जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी आगे निकलीं. इसके बाद ईवीएम की काउंटिंग में भी कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी ने जीत दर्ज की. भाजपा के ब्रह्मानंद नेताम को 21098 वोटों से हराया. भानुप्रतापपुर चुनावी रिजल्ट पर सीएम भूपेश बघेल ने बयान दिया है. उन्होंने कहा " सरकार के प्रति लोगों का विश्वास कायम हैं. मनोज मंडावी के काम से ये जीत हुई है. जनता का समर्थन बना हुआ है. भारतीय जनता पार्टी दूसरे और तीसरे नंबर पर आने के लिए कड़ा संघर्ष कर रही है."

14:40 December 08

रामपुर में बड़ा उलटफेर: भाजपा प्रत्याशी 6746 वोटों से आगे

डिंपल यादव 231955 वोटों से आगे, खतौली में मदन भैया 13470 वोटों से आगे, रामपुर में भाजपा 6746 से आगे.

रामपुर राउंड-22

भाजपा आकाश सक्सेना 39378

सपा आसिम राजा 32632

भाजपा 6746 वोटों से आगे

14:27 December 08

छत्तीसगढ़: भानुप्रतापपुर उपचुनाव में कांग्रेस की जीत लगभग तय

भानुप्रतापपुर उपचुनाव में कांग्रेस की सावित्री मंडावी की जीत लगभग तय है. 18वें राउंड की मतों की गिनती के समाप्ति के बाद कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मांडावी 20885 वोट से आगे चल रही है. भानुप्रतापुर चुनावी रिजल्ट पर सीएम भूपेश बघेल ने बयान दिया है. उन्होंने कहा ,सरकार के प्रति लोगों का विश्वास कायम हैं. मनोज मंडावी के काम से ये जीत हुई है. जनता का समर्थन बना हुआ है. भारतीय जनता पार्टी दूसरे और तीसरे नंबर पर आने के लिए कड़ा संघर्ष कर रही है.

14:11 December 08

डिंपल यादव 1,36,054 वोटों से आगे, खतौली में मदन भैया 11728 वोटों से आगे, रामपुर में सपा 3967 से आगे

मैनपुरी लोकसभा सीट से समाजवादी प्रत्याशी डिंपल यादव अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से करीब 1,36,054 वोटों से आगे चल रही हैं. वहीं, खतौली विधानसभा उपचुनाव में मदन भैया 11728 वोटों से और रामपुर में सपा करीब 3967 वोटों से बढ़त बनाए हुए है.

13:06 December 08

By Election Results Live: डिंपल यादव 1,36,054 वोटों से आगे, खतौली में मदन भैया 11728 वोटों से आगे, रामपुर में सपा 6375 से आगे

मैनपुरी लोकसभा सीट से समाजवादी प्रत्याशी डिंपल यादव अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से करीब 1,36,054 वोटों से आगे चल रही हैं. वहीं, खतौली विधानसभा उपचुनाव में मदन भैया 12,119 वोटों से और रामपुर में सपा करीब 6375 वोटों से बढ़त बनाए हुए है.

10:11 December 08

ओडिशा: पदमपुर सीट पर बीजेडी आगे

ओडिशा की पदमपुर सीट पर पहले राउंड की काउंटिंग के बाद बीजेडी आगे निकल गई है. बीजेडी उम्मीदवार बर्षा सिंह बरिहा 5501 वोटों के साथ आगे चल रही हैं. वहीं बीजेपी प्रत्याशी प्रदीप पुरोहित 3789 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर हैं. कांग्रेस की बात करें तो वो 206 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर है.

10:00 December 08

राजस्थान : सरदारशहर विधानसभा उपचुनाव के शुरुआती रूझान में कांग्रेस प्रत्याशी आगे

राजस्थान के चूरू जिले की सरदारशहर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना के शुरुआती रूझान में सत्तारूढ़ कांग्रेस के प्रत्याशी अनिल कुमार शर्मा आगे चल रहे हैं. कांग्रेस के प्रत्याशी अनिल कुमार शर्मा 6,853 मतों के साथ पहले नंबर पर थे जबकि भाजपा के अशोक पींचा 3,862 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर थे.

09:51 December 08

बिहार: कुढ़नी उपचुनाव में शुरुआती रुझानों में बीजेपी आगे

बिहार की कुढ़नी विधानसभा सीट से बीजेपी के केदार प्रसाद गुप्ता आगे चल रहे हैं. जेडीयू उम्मीदवार पीछे चल रहे हैं.

09:44 December 08

डिंपल यादव ने बनाई बढ़ी बढ़त, 100247 वोटों से आगे

मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में डिंपल यादव ने बनाई बड़ी बढ़त, 100247 वोटों से आगे

09:27 December 08

Bhanupratappur Bypoll Counting: कांग्रेस को 3397 वोट, बीजेपी को 1490 वोट

भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. पहले पोस्टल बैलेट्स की गिनती की गई. जिसमें कांग्रेस पत्याशी सावित्री मंडावी आगे निकली. इसके बाद ईवीएम की काउंटिंग शुरू हो गई है. पहले राउंड में कुल 7118 वोट पड़े हैं. कांग्रेस की सावित्री मंडावी को 3397 वोट मिले. बीजेपी को 1490 वोट पड़े. आदिवासी नेता अकबर कोर्राम को 1196 वोट मिले. 414 वोट नोटा को मिले.

09:22 December 08

रामपुर में सपा प्रत्याशी आगे निकला

रामपुर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना के शुरुआती रुझान में सपा के आसिम राजा प्रारंभिक दौर में पिछड़ने के बाद दूसरे चक्र में अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के आकाश सक्सेना से करीब 4737 मतों से आगे हो गए हैं.

09:04 December 08

रामपुर और खतौली में बीजेपी उम्मीदवारों ने बनाई बढ़त

ताजा जानकारी के मुताबिक, रामपुर और खतौली में बीजपी उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.

08:37 December 08

रामपुर: बीजेपी प्रत्याशी आकाश सक्सेना आगे

रामपुर में बीजेपी प्रत्याशी आकाश सक्सेना आगे चल रहे हैं पोस्टल बैलेट की गिनती में आकाश ने बढ़त बनाई हुए हैं.

08:29 December 08

खतौली से आरएलडी प्रत्याशी आगे

खतौली सीट पर डाक मत पत्र राउंड में पिछड़ने वाले रालोद प्रत्याशी मदन भैया ने मतगणना के ताजा आंकड़ों में भाजपा उम्मीदवार राजकुमारी सैनी पर करीब 9927 वोटों से बढ़त बना ली है. रालोद, सपा का सहयोगी दल है.

08:24 December 08

मैनपुरी में डिंपल यादव आगे

शुरूआती रुझानों में मैनपुरी में डिंपल यादव आगे चल रही हैं. समाजवादी पार्टी के लिए ये सीट बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है. वहीं, रामपुर में उलटफेर शुरू हो गया है और अब बीजेपी आगे चल रही है है.

08:01 December 08

काउंटिंग शुरू, उपचुनावों में किसके सिर सजेगा ताज? नतीजे थोड़ी देर में

उपचुनाव के सभी मतगणना स्थल पर काउंटिंग शुरू हो गई है.

06:17 December 08

बीजेपी और सपा दोनों ने रामपुर और मैनपुरी सीट पर जीत को बनाई साख की लड़ाई

नई दिल्ली: गुजरात और हिमाचल प्रदेश चुनाव के नतीजों के साथ-साथ आज एक लोकसभा सीट और छह विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए मतगणना होगी. बता दें, इन सीटों पर पांच दिसंबर को वोटिंग हुई थी. इनके नतीजे आज 8 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. इसमें यूपी की दो विधानसभा सीट (रामपुर, खतौली) और मैनपुरी लोकसभा सीट पर सबकी नजरें हैं. बीजेपी और सपा दोनों ने इन सीटों पर जीत को अपनी साख की लड़ाई बना लिया है.

इसके अलावा पांच राज्यों की छह विधानसभा सीटों के उपचुनाव के परिणाम भी आज जारी होंगे. ये विधानसभा सीट उत्तर प्रदेश की रामपुर और खतौली, ओडिशा की पदमपुर, राजस्थान की सरदारशहर, बिहार की कुढ़नी और छत्तीसगढ़ की भानुप्रतापपुर हैं.

मैनपुरी सीट पर उपचुनाव समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के अक्टूबर में निधन के चलते हो रहा है. रामपुर सदर सीट सपा नेता आजम खान को अयोग्य ठहराए जाने के कारण खाली हुई थी. मुलायम सिंह यादव की बड़ी बहू और पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव मैनपुरी से उम्मीदवार हैं जबकि मुलायम के भाई शिवपाल सिंह यादव के पूर्व विश्वस्त रघुराज सिंह शाक्य इस सीट से भाजपा प्रत्याशी हैं.

खतौली में बीजेपी राजकुमारी सैनी को मैदान में उतार कर इस सीट को बरकरार रखने की कोशिश कर रही है. वह विक्रम सिंह सैनी की पत्नी हैं, जिन्हें 2013 के दंगों के एक मामले में जिला अदालत द्वारा दोषी ठहराए जाने और दो साल कैद की सजा के बाद विधानसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित कर दिया गया था. रालोद ने यहां से मदन भैया को अपना उम्मीदवार बनाया है. खतौली पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 2013 के मुजफ्फरनगर दंगों का केंद्र था.

राजस्थान में सरदारशहर सीट कांग्रेस विधायक भंवर लाल शर्मा (77) के पास थी, जिनका लंबी बीमारी के बाद नौ अक्टूबर को निधन हो गया था. कांग्रेस ने शर्मा के बेटे अनिल कुमार को मैदान में उतारा है जबकि पूर्व विधायक अशोक कुमार बीजेपी के उम्मीदवार हैं. बीजद विधायक बिजय रंजन सिंह बरिहा के निधन के कारण ओडिशा की पदमपुर सीट पर उपचुनाव हुआ. पार्टी ने बिरहा की बड़ी बेटी बर्षा सिंह बरिहा को उपचुनाव में यहां से प्रत्याशी बनाया है.

पढ़ें: Gujarat Assembly Result : ताजा परिणाम के लिए यहां क्लिक करें.

वहीं, छत्तीसगढ़ के माओवाद प्रभावित कांकेर जिले में अनुसूचित जनजाति के लिये आरक्षित भानुप्रतापपुर सीट पर उपचुनाव कांग्रेस विधायक मनोज सिंह मंधावी का पिछले महीने निधन होने के बाद हो रहा है. कांग्रेस ने यहां से दिवंगत विधायक की पत्नी सावित्री मंधावी को प्रत्याशी बनाया है जबकि बीजेपी ने यहां से ब्रह्मानंद नेताम को खड़ा किया है. बिहार की कुढ़नी सीट पर जदयू ने मनोज सिंह कुशवाहा को उम्मीदवार बनाया है. जदयू की गठबंधन सहयोगी राजद के विधायक अनिल कुमार सहनी को विधानसभा सदस्यता के प्रति अयोग्य ठहराए जाने के बाद इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है.

Last Updated :Dec 8, 2022, 6:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.