ETV Bharat / bharat

BRS Public Meeting : नांदेड़ में बीआरएस की जनसभा 5 फरवरी को, तेलंगाना के बाहर इसकी पहली रैली

author img

By

Published : Jan 30, 2023, 2:36 PM IST

महाराष्ट्र के नांदेड़ में बीआरएस की जनसभा पांच फरवरी को होगी. तेलंगाना के बाहर पार्टी की यह पहली जनसभा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

हैदराबाद : तेलंगाना के खम्मम में अपनी पहली जनसभा की सफलता के बाद भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) महाराष्ट्र के नांदेड़ में अपनी दूसरी सभा आयोजित करने के लिए तैयार है, तेलंगाना के बाहर पार्टी की पहली सभा पांच फरवरी को होगी. बीआरएस सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी. तेलंगाना के बंदोबस्ती मंत्री इंद्रकरन रेड्डी और पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेताओं ने भीड़ जुटाने की योजना सहित व्यवस्था का जायजा लेने के लिए हाल में पड़ोसी राज्य का दौरा किया.

पार्टी सूत्रों ने बताया, "तेलंगाना के बाहर बीआरएस की यह पहली जनसभा है. केसीआर (तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव) सभा को संबोधित करेंगे. नांदेड़ क्षेत्र के कुछ महत्वपूर्ण नेताओं के पार्टी में शामिल होने की उम्मीद है." उन्होंने बताया कि बैठक से पहले राव के नांदेड़ के एक प्रसिद्ध गुरुद्वारे में जाकर मत्था टेकने की संभावना है. नांदेड़ को इसलिए चुना गया क्योंकि तेलंगाना से निकटता के कारण जिले में तेलुगू भाषी लोगों की अच्छी खासी आबादी है.

राव केसीआर के नाम से भी जाने जाते हैं. उन्होंने पहले संवाददाताओं से कहा था कि पड़ोसी राज्य के कई गांव उनकी सरकार द्वारा लागू की जा रही कल्याणकारी और विकासात्मक योजनाओं से आकर्षित होकर तेलंगाना में अपना विलय चाहते हैं. उन्होंने कहा कि 2024 के आम चुनावों में बीआरएस का नारा 'अबकी बार किसान सरकार' होगा. केसीआर ने हाल में कहा था कि सबसे अमीर राज्यों में से एक होने के बावजूद महाराष्ट्र में किसानों की आत्महत्या की सबसे अधिक घटनाएं हो रही है. राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, नांदेड़ की सभा में राव का भाषण किसानों के मुद्दों पर केंद्रित होगा.

तेलंगाना के सड़क एवं भवन मंत्री वेमुला प्रशांत रेड्डी ने पिछले सप्ताह एक विज्ञप्ति में कहा था कि बीआरएस सिकंदराबाद के परेड ग्राउंड में एक जनसभा भी करेगी और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन, उनके झारखंड के समकक्ष हेमंत सोरेन, बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रतिनिधि के रूप में जनता दल (यूनाइटेड) (जद-यू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और डॉ बी आर आंबेडकर के पोते प्रकाश आंबेडकर सहित अन्य गणमान्य लोग इसमें शामिल होंगे.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.