ससुराल बहुत दूर है, ऐसा बोल दुल्हन ने सात घंटे में छोड़ा सात जन्मों का साथ

author img

By

Published : Mar 18, 2023, 7:13 PM IST

Etv bharat

राजस्थान में ससुराल होने की बात सुनकर वाराणसी की दुल्हन बीच रास्ते से ही मायके को लौट गई. चलिए आगे जानते हैं पूरी खबर के बारे में.

कानपुर: अरे, रोक दीजिए, प्लीज...यहीं पर गाड़ी रोक दीजिए. मुझे अब और दूर नहीं जाना है. मुझे वापस वाराणसी अपने घर जाना है.... मैं नहीं जाऊंगी राजस्थान, मौसी मुझे वापस घर ले चलो...ससुराल बहुत दूर है. यह कहकर एक दुल्हन सात घंटे में ही सात जन्मों का साथ छोड़ गई. दुल्हन बीच रास्ते से ही गाड़ी रुकवाकर मायके को लौट गई.

एसीपी चकेरी अमरनाथ यादव ने बताया कि भेलुपुर (वाराणसी) निवासी दुल्हन की शादी बीकानेर में हुई थी. शुक्रवार को विदाई के बाद जब वह ससुरालीजनों के साथ बीकानेर के लिए रवाना हुई तो अचानक ही महाराजपुर के पास रोते हुए उसने गाड़ियों को रुकवा दिया. जब तक कोई कुछ समझ पाता, तब तक उसने कहा कि उसे वापस वाराणसी जाना है. वह शादी नहीं करना चाहती है और न ही इतना दूर जाना चाहती है.

एसीपी चकेरी अमरनाथ यादव के मुताबिक पीआरवी के कर्मी महाराजपुर हाईवे पर भ्रमण कर रहे थे तभी एक पेट्रोल पंप पर कई गाड़ियां खड़ीं दिखीं और दुल्हन रोते हुए नजर आई. पुलिसकर्मियों ने फौरन जाकर मामले की जानकारी और सूचना महाराजपुर थाना को दी. थाने से जब एसएचओ सतीश राठौर पहुंचे तो वह दोनों पक्षों को थाने लेकर आ गए.

दुल्हन बालिग थी. पुलिस ने फौरन ही भेलुपुर पुलिस से संपर्क किया तो दुल्हन के घरवालों ने कहा कि हमने लड़की की शादी कर दी है. हालांकि जब दुल्हन लगातार यह कहती रही कि उसे वाराणसी जाना है तो उसे एक सब इंस्पेक्टर व एक महिला पुलिसकर्मी के साथ वाराणसी भिजवा दिया गया. वहीं, वर पक्ष के सभी लोगों का वेरिफिकेशन कराया गया तो वे सभी राजस्थान के एक परिवार के निकले इसलिए उन्हें भी राजस्थान भेज दिया गया.

ये भी पढ़ेंः UP Electricity Strike : यूपी में हड़ताल कर रहे 1332 संविदा कर्मियों की गई नौकरी, ऊर्जा मंत्री ने दी कड़ी चेतावनी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.