ETV Bharat / bharat

Watch Video : ओडिशा में विधायक के कार्यालय के पास टाइमर लगा बम मिला

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 1, 2023, 8:44 PM IST

Updated : Sep 1, 2023, 9:06 PM IST

ओडिशा के अंगुल जिले में विधायक ब्रज किशोर प्रधान के कार्यालय परिसर में टाइमर बम मिला. सूचना पर पहुंचे बम निरोधक दस्ते ने बम को निष्क्रिय कर दिया.

Bomb with timer found near Odisha MLAs office
ओडिशा में विधायक के कार्यालय के पास टाइमर लगा बम मिला

देखें वीडियो

अंगुल (ओडिशा) : ओडिशा के अंगुल जिले के नंदीरा में शुक्रवार को तालचर विधायक ब्रज किशोर प्रधान के कार्यालय परिसर में टाइमर लगा बम मिलने से हड़कंप मच गया. घटना ऐसे समय में हुई जब अंगुल जिले में बीजू जनता दल (बीजद) नेताओं और कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय राजमार्ग 53 की खराब स्थिति के विरोध में सड़क पर यातायात को बाधित करने का आह्वान किया था. वहीं विधायक प्रधान और उनके समर्थकों का कार्यालय परिसर से एक रैली निकालने का कार्यक्रम था.

इसी दौरान कुछ लोगों की नजर कार्यालय परिसर में एक अज्ञात वस्तु पर पड़ी. इस पर विधायक प्रधान ने पुलिस को जानकारी दी. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही कोलियरी और बिक्रमपुर थाने की दो टीमें मौके पर पहुंच गईं. साथ ही पुलिस ने बम को कार्यालय परिसर से दूर रख दिया. इसके साथ ही घटनास्थल के पास की सड़क को भी सुरक्षा के मद्देनजर बंद कर दिया गया. मौके पर पहुंचे बम निरोधक दस्ते ने बम को निष्क्रिय कर दिया. बम में एक टाइमर लगा हुआ था. पुलिस ने बताया कि आगे की जांच के लिए हम इसे प्रयोगशाल भेजेंगे और पता लगाएंगे कि बम के अंदर कोई विस्फोटक सामग्री है या नहीं.

हालांकि पुलिस विधायक के कैंप कार्यालय के आसपास के इलाके की जांच कर रही है कि क्या ऐसी कोई अन्य वस्तु भी वहां रखी गई है. उन्होंने कहा कि मामले में शामिल लोगों को पकड़ने के लिए भी जांच चल रही है. इस मामले पर विधायक प्रधान ने कहा, 'चूंकि हम आज रैली निकालने वाले थे, हो सकता है कि कुछ साजिशकर्ताओं ने हमारी योजना को विफल करने के लिए बम लगाया हो.'

ये भी पढ़ें - Fake Bomb Threat : चेन्नई रेलवे स्टेशन पर बम का धमकी के बाद मचा हड़कंप, अफवाह फैलाने वाला पकड़ा गया

(एक्सट्रा इनपुट-एजेंसी)

Last Updated : Sep 1, 2023, 9:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.