ETV Bharat / bharat

हिमाचल प्रदेश: कुल्लू पहुंची Bollywood Actress Sara Ali Khan, बिजली महादेव के किए दर्शन, देखें तस्वीरें

author img

By

Published : Mar 16, 2023, 3:33 PM IST

Updated : Mar 17, 2023, 6:18 AM IST

आज बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू पहुंची. जहां उन्होंने कुल्लू के विभिन्न इलाकों का दौरा किया. वहीं, उन्होंने खराहल घाटी के शीर्ष पर भगवान बिजली महादेव के दर्शन किए.

Bollywood Actress Sara Ali Khan
बिजली महादेव मंदिर में बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान.

कुल्लू: बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान आज हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू की खराहल घाटी पहुंची. वहीं, उन्होंने खराहल घाटी के शीर्ष पर विराजमान भगवान बिजली महादेव के मंदिर में जाकर भी शिव के दर्शन किए. इस बारे में उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट में भी फोटो अपलोड किए हैं. इससे पहले सारा अली खान ने लाहौल घाटी का भी दौरा किया था और सोशल मीडिया पर कॉफी पीते हुए, पराठा खाते हुए फोटो भी शेयर किए थे. सारा अली खान अपनी मां अमृता के साथ यहां आई हुई हैं और यहां पर सारा अली खान का भाई इब्राहिम खान भी वेब सीरीज की शूटिंग में भाग ले रहा है.

Bollywood Actress Sara Ali Khan
कुल्लू में एक दुकान पर अभिनेत्री सारा अली खान.

ऐसे में सारा अली खान भी लाहौल स्पीति व जिला कुल्लू की वादियों में घूमने का मजा ले रही हैं. वहीं, सारा अली खान अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटो अपलोड कर यहां की सुंदरता के बारे में भी जानकारी दे रही हैं. बीते दिनों जिला कुल्लू में अभिनेता सुनील शेट्टी भी एक फिल्म की शूटिंग के लिए यहां आए थे. इसके साथ ही बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल बेव सीरीज की शूटिंग में भाग लेने के लिए यहां पहुंची थी.

अपने भाई से मिलने के लिए सारा अली खान अपनी मां के साथ कुल्लू पहुंची हैं और उन्होंने कुल्लू के विभिन्न इलाकों का भी दौरा किया. वहीं, उन्होंने घाटी के शीर्ष पर भगवान बिजली महादेव के दर्शन किए. बिजली महादेव में आसमान से शिवलिंग पर बिजली गिरती है. बिजली गिरने के कारण शिवलिंग खंडित हो जाता है और पुजारी के द्वारा मक्खन की सहायता से दोबारा शिवलिंग को जोड़ा जाता है. भगवान बिजली महादेव के दर्शनों के लिए हर साल देश-विदेश से लाखों सैलानी यहां पहुंचते हैं.

Bollywood Actress Sara Ali Khan
अभिनेत्री सारा अली खान और उनकी मां.

Also Read- Monalisa Naatu Naatu Video: मोनालिसा ने Naatu Naatu पर किया डांस, स्टेप्स कॉपी करने में दिख रहीं माहिर

Also Read- RGV B-Tech Degree : राम गोपाल वर्मा ने आचार्य नागार्जुन विश्वविद्यालय से 37 साल बाद ली डिग्री

Last Updated : Mar 17, 2023, 6:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.