ETV Bharat / bharat

BJP आलाकमान के बुलावे पर धामी और त्रिवेंद्र दिल्ली रवाना, मुख्यमंत्री के नाम पर सस्पेंस बरकरार

author img

By

Published : Mar 20, 2022, 7:20 AM IST

उत्तराखंड में सीएम फेस पर सस्पेंस बना हुआ है. इसी बीच कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली रवाना हो गये हैं. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को भी दिल्ली बुलाया गया है.

who will become the Chief Minister of Uttarakhand
BJP आलाकमान के बुलावे पर धामी और त्रिवेंद्र दिल्ली रवाना, मुख्यमंत्री के नाम पर सस्पेंस बरकरार

देहरादून: उत्तराखंड में सीएम फेस को लेकर कयासों का दौर तेज है. इसी बीच हाईकमान के बुलाने पर कार्यवाहक सीएम पुष्कर सिंह धामी देहरादून से दिल्ली रवाना हो गये हैं. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक भी दिल्ली में ही मौजूद हैं. अंदाजा लगाया जा रहा है कि जल्द ही सीएम फेस को लेकर दिल्ली से कोई बड़ी खबर सामने आ सकती है.

जानकारी के मुताबिक, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक समेत विधायकों का एक धड़ा जहां एक बार फिर पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री बनाने के पक्ष में खड़ा है तो वहीं, दूसरा बड़ा खेमा विधायकों में से ही मुख्यमंत्री चाहता है. ऐसे में अब अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत के बाद ही प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के नाम का फैसला होगा. वहीं, आज शाम बीजेपी अध्यक्ष मदन कौशिक की अध्यक्षता में शपथ ग्रहण के कार्यक्रम को लेकर एक बैठक होनी थी, जिसे कैंसिल करते हुए मदन कौशिक और पुष्कर सिंह धामी को दिल्ली बुलाया गया है. बताया जा रहा है कि आज सुबह पुष्कर सिंह धामी के साथ होने वाली बैठक को भी फिलहाल स्थगित कर दिया गया है.

राजधानी देहरादून में नई सरकार के गठन और शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां तेज हो गई हैं. भारतीय जनता पार्टी संगठन शपथ ग्रहण समारोह को ऐतिहासिक बनाने की तैयारियों में जुट गई है. इसके लिए भाजपा मुख्यालय में संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने अन्य पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक आयोजित की गई. भाजपा इस शपथ ग्रहण समारोह को सीधे आमजन से जोड़ने की कोशिश कर रही है. भाजपा का कहना है कि शपथ ग्रहण समारोह में प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों से लेकर हर वर्ग और उम्र के व्यक्ति को जोड़ा जाएगा.

शनिवार शाम को भारतीय जनता पार्टी के बलवीर रोड स्थित पार्टी मुख्यालय में नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों को लेकर प्रदेश महामंत्री संगठन भाजपा अजेय और प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक ली. इस बैठक में प्रदेश में भाजपा की नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह को ऐतिहासिक बनाने पर चर्चा की गई. साथ ही नई जिम्मेदारियां सौंपी गई. बैठक के बाद भाजपा के प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन परेड ग्राउंड में किया जायेगा. जिसके लिए शासन और प्रशासन से बातचीत की जा रही है.

ये भी पढ़ें- उत्तराखंड : भाजपा विधायक दल की बैठक में नए मुख्यमंत्री का होगा ऐलान

प्रदेश महामंत्री भाजपा कुलदीप कुमार ने कहा समारोह को ऐतिहासिक बनाने के लिए समाज के हर वर्ग और उम्र के व्यक्ति को इससे जोड़ा जाएगा. हर जनपद में एलईडी के माध्यम से आमजन इस शपथ ग्रहण समारोह को दिखाया जाएगा. साथ ही समारोह में सामाजिक सरोकारों और नारी शक्ति और पूर्व सैनिकों को बुलाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.