ETV Bharat / bharat

Godhra Assembly Election Result 2022 : गोधरा विधानसभा सीट पर राऊलजी फिर से जीते

author img

By

Published : Dec 8, 2022, 5:15 PM IST

गुजरात की गोधरा विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के मौजूदा विधायक और प्रत्याशी सीके राऊलजी 35,198 के अंतर से चुनाव जीत गए हैं. उन्होंने कांग्रेस की रश्मिताबेन चौहान को 35,198 वोटों से हराया.

Godhra Assembly Election Result 2022
गोधरा विधानसभा सीट

नई दिल्ली : गुजरात के पंचमहल जिले में आने वाली गोधरा विधानसभा सीट (Godhra Assembly Seat) देश की चर्चित विधानसभा सीटों में से एक है. गुजरात की गोधरा विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के मौजूदा विधायक और प्रत्याशी सीके राऊलजी 35,198 के अंतर से चुनाव जीत गए हैं. उन्होंने कांग्रेस की रश्मिताबेन चौहान को 35,198 वोटों से हराया. कांग्रेस की रश्मिताबेन चौहान को 61,025 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहीं. उन्हें इस इलाके के 51.65% से ज्यादा मतदाताओं ने वोट किया है. वहीं आम आदमी पार्टी के राजेश भाई पटेल को केवल 11,827 वोट मिले हैं.

इस सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राउलजी की जीत का सुबह से अनुमान लगाया जा रहा था. गोधरा विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरू होने के बाद से ही भाजपा के प्रत्याशी राउलजी अपनी बढ़त बनाए हुए थे.

इस चर्चित सीट पर भाजपा ने अपने सीट‍िंग एमएलए और कद्दावर नेता चंद्रसिंह कनकसिंह राउलजी पर बड़ा दांव खेलते हुए फिर से मैदान में उतरने का मौका दिया था. वहीं कांग्रेस ने रश्मिता दुष्यंत चौहान को अपना प्रत्याशी बनाकर लड़ाई को रोमांचक बनाने की कोशिश की थी. वहीं आम आदमी पार्टी के टिकट पर राजेश पटेल राजू चुनावी मैदान में कूदकर लड़ाई को कांटे की बनाने की कोशिश की. जबकि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने यहां से मुफ्ती हसर कचाबा को चुनावी रण में उतार कर सत्ता विरोधी वोटों का बंटवारा करने के साथ साथ मुस्लिम वोटरों को अपने पाले में लाने की पहल की थी.

आपको याद होगा कि 2017 विधानसभा चुनाव में बीजेपी के चंद्रसिंह कनकसिंह राउलजी को 75,149 वोट मिले थे. जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के राजेन्द्रसिंह परमार को 74,891 वोट मिले थे. इस कांटे की टक्कर में दोनों उम्मीदवारों के बीच जीत-हार का अंतर मात्र 258 वोटों का था.

चुनाव आयोग के आकड़ों के अनुसार गोधरा विधानसभा सीट पर कुल मतदाताओं की संख्‍या 2,28,379 है. इनमें 1,15,373 पुरूष और महिला वोटर्स की संख्या 1,13,006 है. जबकि इस सीट पर 14 ट्रांजेंडर्स वोटर्स भी मौजूद थे.

गोधरा विधानसभा सीट पर जीत हासिल करने वाले विधायक चंद्रसिंह कनकसिंह राउलजी पहले भाजपा, कांग्रेस के साथ साथ जनता दल के टिकट पर भी चुनाव जीत चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.