ETV Bharat / bharat

भाजपा ने ओबीसी वोटर तक पहुंच बनाने के लिए बनाई रणनीति

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 2, 2023, 10:01 PM IST

भारतीय जनता पार्टी मिशन 2024 को लेकर रोज नई नई रणनीति बना रही है. पार्टी ने ओबीसी नेताओं के माध्यम से ओबीसी वोटबैंक में पहुंच बनाने के लिए बैठक की. इसमें ओबीसी के पार्टी नेताओं के अलावा तमाम राज्यों के पार्टी नेता भी शामिल हुए और ओबीसी वोट बैंक पर आगे की रणनीति तैयार की गई. पढ़िए ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना की रिपोर्ट...(Bharatiya Janata Party, BJP made strategy to reach out obc voters)

BJP made strategy to reach out OBC voters
भाजपा ने ओबीसी वोटर तक पहुंच बनाने के लिए बनाई रणनीति

देखें वीडियो

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने गुरुवार को दिल्ली में बड़ी बैठक की. बैठक में पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, बीएल संतोष, विनोद तावड़े, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, महाराष्ट्र से देवेंद्र फडणवीस समेत कई वरिष्ठ नेता और देश भर के बीजेपी के प्रमुख ओबीसी और बाकी नेताओं ने ओबीसी वोटर को लेकर आगे की रणनीति पर विचार-विमर्श किया. बैठक में बिहार, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब समेत कई राज्यों के नेता मौजूद थे.

विपक्ष कि तरफ से जब से जातिगत जनगणना की मांग उठाई गई है पार्टी तब से ही खासतौर पर ओबीसी समुदाय के लिए नई नई योजनाओं और नीतियों की घोषणा कर रही है. यही नहीं बीजेपी का ओबीसी मोर्चा भी देशभर में सक्रिय होकर ओबीसी वोटबैंक के साथ बैठक और अन्य कार्यक्रम आयोजित कर रहा है. सूत्रों की माने तो बैठक में विपक्ष के जाति जनगणना की मांग के बीच ओबीसी समुदाय को साधने की योजना पर भी चर्चा हुई.

सूत्रों के अनुसार पार्टी की तरफ से लाइन तय की जा रही है और इस लाइन पर देशभर में ओबीसी के बीच भाजपा केंद्र की मोदी सरकार की योजनाओं और सरकार और पार्टी में ओबीसी के ताकत के जरिए अपनी पहुंच बनाएगी. बीजेपी विस्तार कार्यालय में हुई इस बैठक में ओबीसी से जुड़ी सरकार की तमाम योजनाओं को ओबीसी बहुल सीटों और क्षेत्रों में जोर शोर से प्रचारित प्रसारित करने की भी योजना बनाई जाएगी. इसमें पार्टी का ओबीसी मोर्चा और इसके सदस्य इन कार्यक्रमों में शामिल होकर गांव-गांव और शहर-शहर जाकर पिछले 10 सालों में मोदी सरकार की तरफ से हुए कार्यों के बारे में बताएंगे.

ये भी पढ़ें - भाजपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मोदी, शाह, योगी समेत राजे के हाथ में कमान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.