ETV Bharat / bharat

शराबबंदी राज्य गुजरात में 'धुत' नजर आए भाजपा नेता, लगी फटकार

author img

By

Published : Jul 25, 2022, 8:10 AM IST

Updated : Jul 25, 2022, 1:52 PM IST

गुजरात के छोटा उदयपुर जिले में आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाजपा नेता रश्मीकांत वसावा नशे में धुत नजर आए. उनका ऐसी हालत में आदिवासी मंत्री निमिषा सुथार से करीब जाकर बात करना, लड़खड़ाते हुए मंच पर जाना, पार्टी के अन्य नेताओं से बदतमीजी करने को लेकर अन्य नेताओं ने उन्हें फटकार लगाई है.

Rashmikant Vasava drunk viral video
Rashmikant Vasava drunk viral video

छोटा उदयपुर : गुजरात के आदिवासी समुदाय ने राष्ट्रपति चुनाव में द्रौपदी मुर्मू की जीत का जश्न बड़ी धूमधाम से मनाया. छोटा उदयपुर जिले में तालुका-वार कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें एक भाजपा नेता को नशे में धुत नजर आए. वह कुछ ऐसे झूम रहे थे, जैसे नशे में हों. ये भाजपा नेता रश्मीकांत वसावा हैं, जो जिला पार्टी अध्यक्ष भी हैं.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जैसे ही आदिवासी मंत्री निमिषा सुथार पहुंचीं तो रश्मीकांत वसावा उनके करीब जाकर उनसे मिले. यहां तक कि रश्मीकांत वसावा सही तरीके से चलने की स्थिति में नहीं होने के कारण वह पार्टी नेता मेहुल पटेल शिभा का सहारा लेकर चल रहे थे. ये दृश्य वहां मौजूद शख्स ने कैमरे में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

शराबबंदी राज्य गुजरात में 'धुत' नजर आए भाजपा नेता

कार्यकर्ताओं के बीच चर्चा है कि जिला भाजपा अध्यक्ष रश्मीकांत वसावा ने छोटा उदयपुर भाजपा जिला महामंत्री मेहुल पटेल से बदतमीजी भी की है. सूत्रों के अनुसार, मंच पर जिला भाजपा अध्यक्ष ने बार-बार महिला मंत्री के पास जाकर उनसे अभद्र व्यवहार किया. अन्य मंत्री और पार्टी के नेता ने उनके दुर्व्यवहार के लिए उन्हें सबसे सामने फटकार भी लगाई है.

Last Updated : Jul 25, 2022, 1:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.