ETV Bharat / bharat

कोल्हापुर हिंसा के बाद बीजेपी पर बरसे ओवैसी, बोले-बता दें किस-किस का नाम नहीं लेना है

author img

By

Published : Jun 9, 2023, 10:41 AM IST

Aurangzeb Social media post
एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी

कोल्हापुर हिंसा पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने महाराष्ट्र सरकार और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधा है. पढ़ें पूरी खबर...

हैदराबाद : कोल्हापुर में हिंसा के लिए ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा किसे 'औरंगजेब के औलाद' कहा था. ओवैसी ने कहा कि क्या आप सब कुछ जानते हैं? मैं नहीं जानता था कि आप (देवेंद्र फडणवीस) ऐसे विशेषज्ञ हैं. कोल्हापुर झड़प पर बोलते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस औरंगज़ेब के ये बेटे कहां से आए ...? जिसके बाद वहां स्थितियां तनावपूर्ण हो गई.

  • #WATCH | Hyderabad, Telangana | "Maharashtra's Home Minister Devendra Fadnavis said “Aurangzeb ke aulaad”. Do you know everything? I didn't know you (Devendra Fadnavis) were such an expert. Then call out Godse's & Apte’s offspring, who are they?", says AIMIM chief Asaduddin… pic.twitter.com/vrnCH7g4eq

    — ANI (@ANI) June 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कोल्हापुर में हिंसक झड़प पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार को बताना चाहिए की किस नियम के तहत किन-किन लोगों का नाम लेना प्रतिबंधित है. उन्होंने कहा कि सरकार को घोषणा करनी चाहिए कि औरंगजेब, बाबर, खिलजी, बहादुर शाह जफर, शाहजहां, जहांगीर, कुली कुतुब शाह जैसे नामों पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. इन नामों का कोई उल्लेख नहीं कर सकता.

ओवैसी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए सवाल किया कि फोटो लगाना किस तरह से अपराध है. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार को यह घोषणा करनी चाहिए कि किसी का भी नाम असदुद्दीन ओवैसी' नहीं होगा. क्योंकि इस नाम का व्यक्ति भडकाऊ भाषण देता है. इसके साथ ही भाजपा यह भी कहे कि गोडसे, आप्टे, मदनलाल का नाम उसे सबसे अधिक पसंद है.

इससे पहले ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार को मणिपुर में 3 मई से इंटरनेट बंद करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की आलोचना की. उन्होंने कहा था कि राज्य के लोग केंद्रीय मंत्री के ट्वीट नहीं पढ़ पाएंगे. अमित शाह ने रविवार को मणिपुर के लोगों से इम्फाल-दीमापुर, राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर लगे अवरोधों को हटाने की अपील की, ताकि संकटग्रस्त राज्य में बुनियादी खाद्य सामग्री और अन्य आवश्यक सामान लोगों तक पहुंच सके.

ये भी पढ़ें

शाह ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा कि मणिपुर के लोगों से मेरी विनम्र अपील है कि इंफाल-दीमापुर, एनएच-2 राजमार्ग पर लगे अवरोधों को हटा लें, ताकि भोजन, दवाइयां, पेट्रोल/डीजल और अन्य आवश्यक वस्तुएं मिल सकें. मैं यह भी अनुरोध करता हूं कि नागरिक समाज संगठन आम सहमति बनाने के लिए जरूरी कदम उठाएं. अमित शाह के ट्वीट का जवाब देते हुए ओवैसी ने कहा कि मणिपुर के लोगों के पास इंटरनेट नहीं है, वे उनका ट्वीट नहीं पढ़ सकते. यह ट्वीट अमित शाह के पूरी तरह से विनाशकारी नेतृत्व का प्रतीक है.

(एएनआई)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.