ETV Bharat / bharat

कुन्नूर हेलीकॉप्टर क्रैश पर अटकलों से वायुसेना परेशान, कहा मृतकों की गरिमा का सम्मान करें

author img

By

Published : Dec 10, 2021, 5:25 PM IST

इंडियन एयर फोर्स कुन्नूर हेलीकॉप्टर क्रैश में सीडीएस बिपिन रावत की मौत के बाद चल रही चर्चाओं और आशंकाओं से परेशान हैं. अपने ट्वीट में इंडियन एयर फोर्स ने लोगों से अटकलों से बचने और हादसे में मारे गए सैनिकों की गरिमा का सम्मान करने की अपील की है.

iaf tweeted respect the dignity
iaf tweeted respect the dignity

हैदराबाद : कुन्नूर हेलिकॉप्टर क्रैश में सीडीएस जनरल बिपिन रावत समेत13 लोगों की मौत से लोग हैरान हैं. इस घटना के बाद से घटना को लेकर तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं. कई लोगों ने रूस में बने Mi-17V-5 मीडियम-लिफ्टर हेलीकॉप्टर की क्षमता पर सवाल उठा दिए. इसके अलावा सुब्रम्नियन स्वामी ने इसमें साजिश की आशंका भी जाहिर कर दी और कोर्ट ऑफ इन्क्वॉयरी के बजाय किसी जज से घटना की जांच कराने की मांग कर डाली.

  • Doubts about how CDC, his wife, and several senior military officers died is bound arise. Hence Govt must head the Govt inquiry by an outsider such as a SC judge

    — Subramanian Swamy (@Swamy39) December 9, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सुरक्षा एक्सपर्ट ब्रह्म चेल्लानी ने अपने ट्वीट में कहा, जनरल रावत की मौत और 2020 में हेलिकॉप्टर हादसे में कई समानताएं हैं. इस क्रैश में ताइवान के सेना प्रमुख जनरल शेन यी मिंग और सात अन्य जनरलों की मौत हो गई थी. इन दोनों ही हेलिकॉप्टर हादसों में चीन के आक्रामक रवैये का विरोध कर रहे अहम लोगों की मौत हो गई. उनके बयान का चीन ने विरोध किया. चीन के मीडिया ने लिखा, हादसा भारत में हुआ है, चीन में नहीं.

  • The strange parallel doesn't mean there was any connection between the two helicopter crashes or an outside hand. If anything, each crash has raised important internal questions, especially about maintenance of military helicopters transporting top generals.

    — Brahma Chellaney (@Chellaney) December 8, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कई एक्सपर्ट ने इसमें पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई, चीन और श्रीलंका के आतंकवादी संगठन LTTE के स्लीपर सेल के शामिल होने का शक जाहिर किया था. ऐसी अटकलों के कारण भारतीय वायुसेना को सामने आना पड़ा.

  • IAF has constituted a tri-service Court of Inquiry to investigate the cause of the tragic helicopter accident on 08 Dec 21. The inquiry would be completed expeditiously & facts brought out. Till then, to respect the dignity of the deceased, uninformed speculation may be avoided.

    — Indian Air Force (@IAF_MCC) December 10, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इंडियन एयर फोर्स ने अपने ट्वीट में लिखा है कि भारतीय वायुसेना ने 08 दिसंबर 21 को हुए दुखद हेलीकॉप्टर दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए एक ट्राई-सर्विस कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का गठन किया है. जांच तेजी से पूरी की जाएगी और तथ्यों को सामने लाया जाएगा. तब तक, मृतकों की गरिमा का सम्मान करने के लिए, बेबुनियाद अटकलों से बचा जा सकता है.

पढ़ें - CDS बिपिन रावत और उनकी पत्नी पंचतत्व में विलीन, बेटियों ने दी मुखाग्नि

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.