ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड पहुंचे बिहार सरकार के अधिकारी, सहकारिता विभाग की योजनाओं की ली जानकारी

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 29, 2023, 10:47 PM IST

Mukhyamantri Ghasyari Kalyan Yojana बिहार के सहकारिता विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने उत्तराखंड के सहकारिता विभाग के आला अधिकारियों के साथ बैठक की. इसी बीच उन्होंने सहकारिता विभाग की ओर से चलाई जा रही सभी योजनाओं की जानकारी ली, ताकि वो उन योजनाओं का लाभ अपने राज्य को दे सकें.

Etv Bharat
Etv Bharat

देहरादून: उत्तराखंड के सहकारिता मॉडल और कामों को जानने के लिए बिहार के सहकारिता विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने आज राज्य समेकित सहकारी विकास परियोजना में उत्तराखंड के सहकारिता विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा की. मीटिंग से पहले एसीएस के नेतृत्व में देहरादून पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने सहसपुर में साइलेज प्लांट का निरीक्षण भी किया.

घस्यारी कल्याण योजना से कराया गया अवगत : प्रतिनिधिमंडल को उत्तराखंड सरकार की ओर से संचालित घसियारी कल्याण योजना से मिलने वाले किसानों के लाभ से अवगत कराया गया. इसके अलावा किसानों को खेती करने में कोई दिक्कत ना हो, इसके लिए सहकारिता विभाग की ओर से चलाई जा रही तमाम योजनाओं की जानकारी भी दी गई. कुल मिलाकर बिहार के एसीएस ने राज्य में चलाई जा रही तमाम योजनाओं के संबंध में जानकारी ली. साथ ही उन योजनाओं को बारीकी से जाना, जिन योजनाओं का लाभ बिहार सरकार अपने राज्य के किसानों और जनता को दे सकती है.

ये भी पढ़ें: बंजर खेतों पर लहलहाएगी फसल, जमीन लीज पर लेकर सहकारिता विभाग करेगा ये काम

2019 से अभी तक के कार्यों की दी गई जानकारी: बैठक में अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने सहकारिता सचिव डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम समेत अन्य अधिकारियों से परियोजना से संबंधित तमाम जानकारियां ली. इसी बीच डॉ. पुरुषोत्तम ने साल 2019 से अभी तक परियोजना के तहत किए गए सभी कार्यों की भी जानकारी दी. इसके अलावा प्रतिनिधिमंडल की दूसरी टीम हरिद्वार में सहकारिता के कार्यों को देखने के लिए गई.

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री घस्यारी कल्याण योजना के लिए 11 जिले चयनित, महिलाओं को मिलेगी बड़ी राहत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.