ETV Bharat / bharat

जयपुर में शाहनवाज हुसैन बोले- राहुल के सलाहकार जो लिख देते हैं, वो पढ़ देते हैं

author img

By

Published : Feb 14, 2021, 8:34 PM IST

बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने रविवार को जयपुर में राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को उनके सलाहकार जो लिखकर दे देते हैं वो पढ़ देते हैं. साथ ही किसान आंदोलन को लेकर उन्होंने कहा कि हर मांग पर शर्तें लगाना सही नहीं है.

Shahnawaz Hussain targeted Rahul Gandhi
जयपुर में शाहनवाज हुसैन ने राहुल पर साधा निशाना

जयपुर : बिहार के उद्योग मंत्री और बीजेपी के सीनियर लीडर शाहनवाज हुसैन ने राहुल गांधी पर जुबानी हमला किया है. शाहनवाज हुसैन ने कहा कि राहुल गांधी के सलाहकार उन्हें जो कुछ भी लिखकर देते हैं उसे वो पढ़ देते हैं, लेकिन बाद में वो उनके और उनकी पार्टी के हित में नहीं होता. हुसैन ने कहा कि राहुल गांधी ने पीएम के लिए जिस तरह का शब्दों का प्रयोग किया क्या वो सही है. विपक्ष इस तरह की भाषा बोलता है यह दुर्भाग्यपूर्ण है.

शाहनवाज हुसैन ने राहुल गांधी पर किया जुबानी हमला

जयपुर में शाहनवाज हुसैन ने राहुल गांधी के राजस्थान दौरे को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि किसान हमारे दिल में बसते हैं, वो हमारे अपने हैं. वो किसी के बहकावे में नहीं आए, सारे कानून उनके हित में है. ना मंडी खत्म होगी ना एमएसपी और ना ही आड़त खत्म होगा. आप ईगो खत्म करो.

'हर मांग पर शर्तें लगाना सही नहीं होता है'

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि कुछ लोग पहले कहते थे कि सरकार बहुत अडिग है, मगर सरकार ने आगे बढ़कर बात की. अब हर मांग पर शर्तें लगाना सही नहीं होता है. हम कानून को डेढ़ साल के लिए स्थगित करने को तैयार हैं, लेकिन ईगो को त्यागना होगा. उन्होंने कहा कि राजस्थान के लोग बिहार की इकोनॉमी की रीढ़ हैं. उन्होंने राजस्थान के लोगों को बिहार में उद्योग लगाने का न्यौता दिया.

किसान आंदोलन पर उठाए सवाल

जयपुर में शाहनवाज हुसैन ने कहा कि किसान आंदोलन में आंदोलनजीवी घुस गए हैं. ये आंदोलनजीवी कभी-कभी सीएए, कभी एनआरसी तो कभी कश्मीर के बिल और कभी ट्रिपल तलाक में शा​मिल हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि ये ऐसे लोग हैं जो हर आंदोलन में जाते हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि किसान आंदोलन के पीछे आखिर किसका हाथ और मकसद है.

पढ़ें: मध्य प्रदेश : वैलेंटाइन डे पर गुंडागर्दी, लोगों का खाना भी फेंका

पीएम मोदी के लिए किसान और देश की जनता परिवार है

पीएम मोदी के लिए किसान और देश की जनता परिवार है और मुझे विश्वास है कि किसान इन कानूनों को समझेंगे और इस समस्या का समाधान भी होगा. बता दें कि जयपुर पहुंचने पर पार्टी मुख्यालय में बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से शाहनवाज हुसैन का स्वागत किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.