ETV Bharat / bharat

कश्मीर में शिक्षकों की हत्या पर बोले नकवी, चूहे के बिल से निकालकर होगा हिसाब-किताब

author img

By

Published : Oct 7, 2021, 8:08 PM IST

श्रीनगर आतंकी हमला
श्रीनगर आतंकी हमला

नकवी ने कहा कि आज जम्मू-कश्मीर के लोग विकास चाहते हैं, आतंकवाद नहीं चाहते हैं. आतंकवाद के रास्ते पर चलकर जो लोग विकास पर ब्रेक लगाने की कोशिश कर रहे हैं वो कामयाब नहीं होंगे.

श्रीनगर : केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने जम्मू-कश्मीर में दो शिक्षकों समेत कुछ आम नागरिकों की आतंकवादियों द्वारा हत्या किए जाने को लेकर गुरुवार को कहा कि ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वालों को 'चूहे के बिल से निकालकर' उनका हिसाब-किताब किया जाएगा.

उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी ताकतों को जम्मू-कश्मीर में शांति एवं समृद्धि का माहौल खराब करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

नकवी ने संवाददाताओं से कहा, 'आज जम्मू-कश्मीर के लोग विकास चाहते हैं, आतंकवाद नहीं चाहते हैं. आतंकवाद के रास्ते पर चलकर जो लोग विकास पर ब्रेक लगाने की कोशिश कर रहे हैं वो कामयाब नहीं होंगे.'

उन्होंने जोर देकर कहा, 'यहां जो अल्पसंख्यक हैं, उनको पूरी तरह महफूज रखना हमारी राष्ट्रीय जिम्मेदारी हैं. जो लोग यह (हत्याएं) कर रहे हैं उनको चूहे के बिल से निकालकर उनका हिसाब-किताब होगा.'

नकवी ने कश्मीर में कई विकास परियोजनाओं की बुनियाद रखी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में जम्मू-कश्मीर विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है.

नकवी के मुताबिक, 'जम्मू-कश्मीर में आजादी के बाद से विकास होना चाहिए था, वो नहीं हो पाया है. हम लोगों की बात सुन रहे हैं. केंद्र सरकार के काम और जो होना चाहिए, उसके बारे में जानकारी ले रहे हैं. यही तरीका है जिससे हम जम्मू-कश्मीर के लोगों को आगे ले जाना चाहते हैं.'

कश्मीर में हत्याएं लोकतंत्र को नहीं कुचल सकेंगी: यादव

वहीं, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि कश्मीर के लोग हिंसा के विरोधी हैं और हाल में हुई हत्याओं से न उनका मनोबल टूटेगा न ही ये देश के लोकतंत्र को कुचल सकेंगी. केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री यादव ने यहां संवाददाताओं से कहा कि कि शहर के ईदगाह इलाके में दो शिक्षकों की हत्या दुर्भाग्यपूर्ण हैं.

उन्होंने कहा, 'यह दुर्भाग्यपूर्ण और दर्दनाक है. जो मारे गए वह निर्दोष थे. अगर पाकिस्तान की शह प्राप्त कुछ असामाजिक तत्व यह मानते हैं कि वे किसी का मनोबल तोड़ सकते हैं या हिंसा से देश के लोकतंत्र को कुचल सकते हैं या हिंसा से लोगों के जीवन को प्रभावित कर सकते हैं तो वे गलत समझ रहे हैं.'

श्रीनगर में गुरुवार को एक प्रधानाध्यापिका और एक शिक्षक को गोली मार दी गई. पिछले पांच दिन में कश्मीर घाटी में आतंकवादियों द्वारा सात नागरिकों की हत्याएं की जा चुकी हैं. यादव ने कहा कि केंद्र सरकार, उप राज्यपाल प्रशासन और स्थानीय अधिकारी इन घटनाओं का संज्ञान ले रहे हैं. उन्होंने कहा, 'कश्मीर के लोग हिंसा के विरोधी हैं.'

यह भी पढ़ें- श्रीनगर आतंकी हमला : राहुल बोले- नागरिकों को सुरक्षा देने में नाकाम रही केंद्र सरकार

यादव, केंद्र सरकार के जम्मू कश्मीर जनसंपर्क अभियान के तहत यहां आए हैं. वन संरक्षण अधिनियम में संशोधन करने और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की नेता वृंदा करात द्वारा उनको लिखे गए पत्र के बारे में पूछे जाने पर यादव ने कहा कि केंद्र सरकार अधिनियम में संशोधन नहीं करने जा रही है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.