ETV Bharat / bharat

MP: भोपाल में फिर हुई ईदगाह प्लांट से गैस लीक, वॉल्व खोलने गया कर्मचारी बेहोश, अस्पताल में वेंटिलेटर सपोर्ट पर

author img

By

Published : Oct 31, 2022, 4:46 PM IST

भोपाल में पिछले 6 दिन में दूसरी बार गैस लीक का मामला सामने है. सोमवार को प्लांट का वॉल्व खोलने गया एक कर्मचारी बेहोश हो गया है. बताया जा रहा है कि गैस का रिसाव होने से कर्मचारी बेहोश हुआ और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसे वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है. वहीं कुछ दिन पहले भी ईदगाह हिल्स स्थित कॉलोनी में क्लोरीन गैस के रिसाव की घटना सामने आई थी. (gas leak in bhopal) (employee fainted due to gas leak) (employee on ventilator support in bhopal)

Again Chlorine gas leak in idgah-hills filter plant
भोपाल में फिर हुई ईदगाह प्लांट से गैस लीक

भोपाल। ईदगाह हिल्स स्थित फिल्टर प्लांट में एक बार फिर गैस रिसाव का मामला सामने आया है. यहां वाल्व खोलने के दौरान एक कर्मचारी बेहोश हो गया. इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत ठीक नहीं है. कर्मचारी को वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है. वहीं मामले में नगर निगम कमिश्नर का कहना है कि प्लांट और आसपास का क्षेत्र पूरी तरह सुरक्षित है. (gas leak in bhopal) (employee fainted due to gas leak)

प्लांट का वॉल्व खोलने गया कर्मचारी हुआ बेहोश: भोपाल के ईदगाह हिल्स स्थित नगर निगम के फिल्टर प्लांट में कुछ दिन पहले ही गैस रिसाव हुई थी. इसके बाद सोमवार को एक बार फिर क्लोरीन गैस के रिसाव का मामला सामने आया है. यहां वॉल्व खोलने गए कर्मचारी ने जब इसे खोला तो अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. दरअसल सुबह के समय एक कर्मचारी जब फिल्टर प्लांट में वॉल्व खोलने गया तो वहां उसे घुटन महसूस हुई और वह बेहोश हो गया. जिसके बाद साथी कर्मचारियों ने आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया. बताया जा रहा है कि कर्मचारी को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. जिसके बाद उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है. कर्मचारी की ये हालत कैसे हुई ये उसके ठीक होने के बाद ही पता चलेगा.(gas leak in bhopal)

Again Chlorine gas leak in idgah-hills filter plant
भोपाल में फिर हुई ईदगाह प्लांट से गैस लीक

क्लोरीन गैस रिसाव पर निगम कमिश्नर का बयान: वहीं मामले में नगर निगम के कमिश्नर ईदगाह फ़िल्टर प्लांट से क्लोरीन गैस का कोई रिसाव नहीं हुआ है. प्लांट और आसपास का क्षेत्र पूरी तरह सुरक्षित है. कर्मचारी द्वारा क्लोरीन गैस की पाइप लाइन को जोड़ते समय सांस के सहारे गैस अंदर खीच ली थी. कर्मचारी का इलाज हो रहा है और वह अब सामान्य है.

Bhopal Gas Leak Update: भोपाल में क्लोरीन गैस रिसाव से हड़कंप, अफरा-तफरी के बीच 70 से ज्यादा लोगों को हटाया

कुछ दिन पहले भी हुई थी गैस लीक: आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही 26 अक्टूबर को ईदगाह हिल्स के इसी प्लांट से गैस रिसाव हुई थी. क्लोरीन गैस के रिसाव के कारण वहां मौजूद सिलेंडर का वाल्व लीक होना बताया गया था. जिसके बाद आसपास की कॉलोनी में रहने वाले लोगों की आंखों में जलन और सांस की तकलीफ हो रही थी. गैस लीक होने पर यहां के रहवासियों को शिफ्ट कराया गया था और कई लोगों को हमीदिया अस्पताल में भर्ती भी कराया गया था. (gas leak in bhopal) (employee fainted due to gas leak) (employee on ventilator support in bhopal)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.