ETV Bharat / bharat

एंटी करप्शन अधिकारी बन ऐंठता था पैसे, महिला ने चप्पल से की धुनाई

author img

By

Published : May 8, 2019, 12:27 PM IST

झारखंड के जमशेदपुर में एक महिला ने एक युवक की सड़क पर जमकर धुनाई की. उसे चप्पल से पिटा. युवक फर्जी अधिकारी बनकर लोगों से पैसे ऐंठता था.

फर्जी अधिकारी की यूं हुई पिटाई.

नई दिल्ली/जमशेदपुर: फर्जी अफसर बनकर लोगों से पैसे ऐंठना एक युवक को महंगा पड़ गया. लोगों ने उसकी खूब धुनाई की. घटना झारखंड के जमशेदपुर की है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.

शिकायत के अनुसार युवक एंटी करप्शन अफसर बनकर कई लोगों को चूना लगा चुका है.

मामले का खुलासा तब हुआ, जब एक महिला से इस युवक ने 50 हजार रुपये की मांग की. उसने कहा कि वह एंटी करप्शन अधिकारी है. लेकिन महिला को संदेह हो गया.

फर्जी अधिकारी की यूं हुई पिटाई

उसके बाद उसने बीच सड़क खूब पिटाई की. उसके साथ अन्य लोग भी थे.

Jamshedpur etv bharat
फर्जी अधिकारी की यूं हुई पिटाई

ठग के पास से कई पहचान पत्र मिले हैं. रेलवे टीटी और एंटी करप्शन अफसर का फर्जी आईडी कार्ड बरामद हुआ है.

वह जमशेदपुर के चाकुलिया का रहने वाला है.

Jamshedpur 
Jitendra kumar
9431301511

जमशेदपुर।
जमशेदपुर के मानगो थाना क्षेत्र में एंटी करप्शन अफसर बनकर लोगों को चूना लगाने वाला फर्जी अफसर को स्थानीय लोगों ने पकड़कर जमकर पिटाई कर दी है और पुलिस के हवाले कर दिया है । 
मामले का खुलासा तब हुआजब एक महिला से ठग फर्जी अफसर 50 हज़ार रुपये की मांग की जिसके बाद स्थानीय लोगों के साथ महिला ने भी फर्जी ठग अफसर को बीच सड़क पर चप्पल से दनादन पिटाई कर दिया है ।
ठग अफसर के पास एक रेल टीटी और एंटीकरप्शन अफसर का फर्जी कार्ड बरामद हुआ है ।
फर्जी ठग अफसर चाकुलिया का रहने वाला है ।जानकारी के वह लोगों को कांफिडेंस के साथ बात कर आपबी जाल में फंसा कर ठगी करता था।
पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही हैकि इसके साथ और कितने साथी है ।अब तक कितने लोगों को अपना शिकार बनाया है । 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.