ETV Bharat / bharat

कैप्टन के बेटे को ईडी ने किया तलब, राहुल ने बताया दुखद

author img

By

Published : Oct 26, 2020, 12:07 PM IST

verbal-fight-begins-on-ed-summons-to-capt-amarinder-son-raninder-singh
कैप्टन के बेटे को ईडी का समन

11:22 October 26

रावत ने उठाए सवाल

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रावत ने ट्वीट किया, 'ईडी के समन से अमरिंदर सिंह की आवाज दबाई नहीं जा सकती है. कैप्टन अमरिंदर सिंह पंजाब की और इस देश के किसानों की आवाज हैं. ईडी के समन के समय पर ध्यान दीजिए. यदि आप आवाज उठायेंगे तो ईडी, आयकर विभाग और सीबीआई आपके पीछे पड़ जाएगी. क्या यही संदेश नहीं है?'

11:17 October 26

कैप्टन के बेटे को ईडी का समन

चंडीगढ़ : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने विदेशी मुद्रा के नियमों के कथित उल्लंघन के मामले में पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के बेटे को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा तलब किए जाने के समय को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. 

मुख्यमंत्री के बेटे रनिंदर सिंह को जारी किए गए इस समन का संबंध विदेश में कथित रूप से अज्ञात संपत्ति होने के सिलसिले में विदेशी मुद्रा विनिमय प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के तहत ईडी द्वारा दर्ज मामले से है. 

राहुल ने ट्वीट किया, 'यह पूरे पंजाब में कल हुआ. यह दुखद है कि पंजाब में पीएम के प्रति इतना गुस्सा है. राहुल ने कहा कि यह खतरनाक मिसाल है और हमारे देश के लिए बुरा है.'

राहुल ने कहा कि पीएम को पहुंचना चाहिए, सुनना चाहिए और जल्द से लोगों को राहत पहुंचानी चाहिए. 

कांग्रेस महासचिव रावत पार्टी के पंजाब मामलों के प्रभारी हैं. अमरिंदर सिंह तीन विवादास्पद केंद्रीय कृषि कानूनों को लेकर केंद्र की भाजपा नीत सरकार की आलोचना कर रहे है. पंजाब विधानसभा ने नए कृषि कानूनों को खारिज करते हुए मंगलवार को एक प्रस्ताव पारित किया था और संसद के कानूनों का मुकाबला करने के लिए चार विधेयक पारित किए थे. 

रनिंदर सिंह को 27 अक्टूबर को जालंधर में एजेंसी के कार्यालय में पेश होने को कहा गया है. उनसे 2016 में इसी मामले में ईडी ने पूछताछ की थी और स्विट्जरलैंड में धन के कथित अंतरण और ब्रिटिश वर्जिन आईसलैंड में एक न्यास और कुछ सहायक संस्थाएं खोलने के बारे में स्पष्टीकरण मांगा था. 

विदेश में कथित रूप से संपत्तियां होने के मामले की पहले आयकर विभाग ने जांच की थी. रनिंदर सिंह ने कोई भी गलत काम करने से इनकार किया था. 

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.