ETV Bharat / bharat

इस वर्ष भी 'भारतीय रेल रामायण सर्किट यात्रा'

author img

By

Published : Aug 24, 2019, 4:40 AM IST

Updated : Sep 28, 2019, 1:47 AM IST

'भारतीय रेल रामायण सर्किट यात्रा' के तहत् इस वर्ष भी श्रद्धालुओं के लिए तीर्थयात्रा आयोजित होगी. पिछले साल यह यात्रा सफल रही थी. यह रेल भारत और श्रीलंका में भगवान राम के जीवन से जुड़े स्थलों पर लेकर जाती है. पढ़ें पूरी खबर...

भारतीय रेल रामायण सर्किट यात्रा (फाइल चित्र)

नई दिल्ली: भगवान राम से जुड़े धार्मिक स्थलों की यात्रा कराने वाली 'भारतीय रेल रामायण सर्किट यात्रा' इस वर्ष भी श्रद्धालुओं के लिए आयोजित होगी. पिछले साल यह यात्रा सफल रही थी.

ज्ञात हो यह रेल भारत और श्रीलंका में भगवान राम के जीवन से जुड़े स्थलों पर लेकर जाती है. भारत की यात्रा ट्रेन के माध्यम से जबकि श्रीलंका की यात्रा चेन्नई से विमान के जरिए होगी.

दरअसल रेलवे ने बताया कि रेलवे की कैटरिंग एवं पर्यटन कॉर्पोरेशन आईआरसीटीसी ने 2019 में विशेष पर्यटन ट्रेनों से चार पैकेज चलाए थे. पिछले बार की तरह ही इस साल भी नवंबर में दो यात्रा पैकेज आएगा.

हालांकि भारतीय स्थलों की 16 दिन और 17 रात की यात्रा का कुल खर्चा जहां प्रत्येक यात्री को 16,065 जमा करना होगा. वहीं श्रीलंका जाने वालों को 36,950 रुपये प्रति व्यक्ति देना होगा.

पढ़ें- क्या राम सिर्फ हिन्दुओं के भगवान हैं : अब्दुल्ला

गौरतलब हो की पहली ट्रेन 'श्री रामायण यात्रा' तीन नवंबर को राजस्थान के जयपुर से रवाना होगी और दिल्ली से होते हुए गुजरेगी. 16 दिन और 17 रात की इस यात्रा में श्रीलंका में 'रामायण' से जुड़े स्थल भी शामिल हैं.
वहीं दूसरी ट्रेन 'रामायण एक्सप्रेस' मध्य प्रदेश के इंदौर से 18 नवंबर को यात्रा शुरू करेगी और वाराणसी से होकर गुजरेगी.

वहीं इसी तरह की एक अन्य ट्रेन मदुरै से आने वाले महीनों में रवाना होगी.

उल्लेखनीय है पिछले साल पहली बार 14 दिसंबर को दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से भारत और श्रीलंका के लिए यात्रा शुरू हुई थी और सारी सीटें भरी हुई थी.

बता दें, भारतीय रेल रामायण सर्किट यात्रा में भारतीय स्थलों में अयोध्या का राम जन्मभूमि और हनुमानगढ़ी, नंदीग्राम का भारत मंदिर, बिहार में सीतामढ़ी का सीता माता मंदिर, वाराणसी का तुलसी मानस मंदिर और संकट मोचन मंदिर, उत्तर प्रदेश में सीतामढ़ी का सीता समाहित स्थल, त्रिवेणी संगम, हनुमान मंदिर और प्रयाग का भारद्वाज आश्रम तथा श्रृंगवेरपुर में श्रृंगी ऋषि मंदिर, चित्रकुट में रामघाट और सती अनुसुय्या मंदिर, नासिक में पंचवटी, हम्पी अनजनद्री हिल और हनुमान जन्म स्थल तथा रामेश्वरम में ज्योतिर्लिंग शिव मंदिर शामिल है.

वहीं श्रीलंका में सीता माता मंदिर, अशोक वाटिका, विभिषण मंदिर और मुन्नेश्वर-मुन्नावरी का शिव मंदिर समेत कई स्थल हैं.

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Sep 28, 2019, 1:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.