ETV Bharat / bharat

TOP 10 @10AM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर

author img

By

Published : Dec 19, 2020, 10:01 AM IST

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
बड़ी खबरों पर एक नजर

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. बंगाल: तृणमूल कांग्रेस में बगावत के बीच कोलकाता पहुंचे अमित शाह

पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री एवं पार्टी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर कोलकाता पहुंचे. उनका यह दौरा ऐसे समय हो रहा है जब सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस बगावत के दौर से गुजर रही है.

2. आंदोलन का 24वां दिन : कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का विरोध-प्रदर्शन जारी

केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलनरत है. आज प्रदर्शन का 24वां दिन है. किसान और सरकार के बीच अब तक बात नहीं बन पाई है. अब सुप्रीम कोर्ट ने कमान संभाली है. आज हो सकता है न्यायालय के माध्यम से कोई बीच का रास्ता निकल आए.

3. हैदराबाद : IAF के कंबाइंड ग्रेजुएशन परेड में शामिल हुए राजनाथ

हैदराबाद के डुंडीगल में एयरफोर्स अकादमी में संयुक्त स्नातक परेड में शामिल हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह.

4. जम्मू कश्मीर में डीडीसी चुनाव के लिए अंतिम चरण का मतदान जारी

जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के लिए अंतिम चरण के मतदान में 46 महिलाओं सहित कुल 168 उम्मीदवारों की राजनीतिक किस्मत का फैसला 6.30 लाख से ज्यादा मतदाताओं के हाथों होगा. इसके अलावा 28 डीसीसी क्षेत्रों में पंचायत उपचुनाव के तहत पंचों की 285 और सरपंचों की 84 सीटों पर भी मतदान हो रहा है. 8वें और अंतिम चरण के लिए मतदान जारी है.

5. कुशल श्रमिकों के दम पर ही प्रगति कर सकेगा भारत

संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) की वर्ष 2020 की रिपोर्ट भारत के लिए चिंता का कारण है. वजह 189 देशों में मानव विकास सूचकांक (एचडीआई) की सूची में भारत को 131वां स्थान प्राप्त हुआ है.

6. पार्टी छोड़ने वालों पर ममता बरसीं, बोलीं- अच्छा है सड़े तत्व अपने आप निकल रहे

तृणमूल कांग्रेस छोड़कर जा रहे नेताओं को ममता ने सड़े तत्व बताया है. तृणमूल कांग्रेस की बैठक में पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा कि अच्छा है ये बोझ अपने आप बाहर जा रहे हैं.

7. देश में ठंड का कहर : एक हफ्ते तक जारी रहेगी कड़ाके की सर्दी

देश के उत्तरी भाग के कई हिस्सों में सर्दी का प्रकोप बढ़ गया और भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि अगले सप्ताह तक यही स्थिति बने रहने का अनुमान है तथा उसके बाद ही कुछ राहत की उम्मीद की जा सकती है.

8. मोदी आज एसोचैम के स्थापना सप्ताह को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एसोचैम के सदस्यों को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये संबोधित करेंगे. इस अवसर पर रतन टाटा को 'एसोचैम एंटरप्राइज ऑफ दी सेंचुरी अवॉर्ड' भी दिया जाएगा.

9. गहलोत-पायलट पहुंचे दिल्ली, राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट शुक्रवार को दिल्ली पहुंचे. मुख्यमंत्री शनिवार को कांग्रेस हाईकमान के साथ ​​​​​​होने वाली अहम बैठक में भाग लेंगे.

10. लीडरशिप ने इनवाइट की थी कारगिल की लड़ाई: पूर्व एयर मार्शल

1971 इंडो-पाक युद्ध में भारत की जीत के विजय दिवस के मौके पर 16 दिसंबर को उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया. इस मौके पर ईटीवी भारत से खास बातचीत पूर्व एयर मार्शल अशोक गोयल ने कहा कि, 1971 की लड़ाई को भारत ने योजनाबद्ध तरीके से लड़ा था. जबकि, 1999 के करगिल युद्ध को हमारी लीडरशिप ने इनवाइट किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.