ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 4 PM : देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

author img

By

Published : Oct 27, 2020, 3:58 PM IST

देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
TOP 10

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

  1. अमेरिका से BECA डील, परमाणु सहयोग बढ़ाने पर दोनों देशों में करार

भारत और अमेरिका आज एक महत्वपूर्ण रक्षा समझौते पर हस्ताक्षर किए, जो दोनों देशों की सेनाओं के बीच अत्याधुनिक सैन्य प्रौद्योगिकी, साजो-सामान और भू-स्थानिक नक्शे साझा करने का मार्ग प्रशस्त करेगा.

2. हाथरस केस : सुप्रीम कोर्ट का आदेश, सीबीआई जांच की निगरानी करेगा हाई कोर्ट

हाथरस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि मामले में सीबीआई जांच की निगरानी इलाहाबाद हाई कोर्ट करेगा.

3. पीएम ने 'प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना' के लाभार्थियों से किया संवाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो क्रॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उत्तर प्रदेश के 'प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना' के लाभार्थियों से संवाद किया.

4. हरियाणा छात्रा हत्या : महिला आयोग ने लिया संज्ञान, जांच के लिए एसआईटी गठित

हरियाणा के बल्लभगढ़ में लड़की की सरेआम हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं दूसरी ओर मृतिका के परिजन फरीदाबाद के सेक्टर 23 में अपने घर कॉलोनी के बाहर विरोध प्रदर्शन कर आरोपी को फांसी देने की मांग कर रहे हैं. इस मामले में एसआईटी का गठन किया गया है. राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी इस मामले का संज्ञान लिया है.

5. जानें कैसे अपनी ही लगाई आग में जल रहा पाकिस्तान...

सभी जानते हैं कि पाकिस्तान आतंक पोषित देश है. हालांकि, इसकी तपिश से वह अछूता नहीं है. आय दिन वहां धमाके होते रहते हैं, जिसका खामियाजा वहां की आवाम को झेलना पड़ता है. जानिये ऐसी ही कुछ घटनाओं के बारे में...

6. बिहार: 'बाबू साहेब' वाले बयान पर तेजस्वी ने दी सफाई

बिहार महासमर-2020 में इन दिनों राजनेता एक दूसरे पर शब्दबाण चला रहे हैं. विधानसभा चुनाव के पहले चरण के प्रचार के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जाति विशेष पर टिप्पणी करके नए विवाद को जन्म दे दिया है. जिसके बाद से ही ये मामला सुर्खियों में है.

7. कर्नाटक : आरोग्य कवच योजना बनी वरदान, डिलीवरी में अव्वल रायचूर जिला

कर्नाटक राज्य में 108 एम्बुलेंस सेवा शुरू करने के बाद ज्यादातर गर्भवती महिलाओं ने एम्बुलेंस में ही बच्चों को जन्म दिया है. राज्य में लगभग 750 एम्बुलेंस आपातकालीन एम्बुलेंस के लिए काम कर रही हैं.

8. बिहार: चिराग का नीतीश पर आरोप, सात निश्चय योजना में हुआ भ्रष्टाचार

पटना में एलजेपी नेता चिराग पासवान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला. चिराग ने शराब बंदी और सात निश्चय घोटाले समेत कई मुद्दों पर नीतीश सरकार पर सवाल खड़े कर दिए.

9. आंध्र-ओडिशा सीमा पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़

आंध्र-ओडिशा सीमा पर पुलिस और नक्सलियों के बीच गोलीबारी जारी है. यह मुठभेड़ कल रात से चल रही है. इस घटना में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं मिली है.

10. इन्फेंट्री डे : सीडीएस रावत और सेना प्रमुख नरवणे ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

रक्षा स्टाफ के प्रमुख (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने इन्फेंट्री दिवस पर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान बिपिन रावत ने कहा कि भ्रष्टाचार हमारे देश के विकास में बड़ी बाधा बन रहा है. इसे मिटाने के लिए हमें मिलकर काम करने की जरूरत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.