ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 10 AM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

author img

By

Published : Jul 12, 2020, 10:01 AM IST

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10 news
बड़ी खबरों पर एक नजर

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. अमिताभ-अभिषेक कोरोना पॉजिटिव, परिजनों की शुरुआती जांच रिपोर्ट निगेटिव

जानेमाने बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन और उनके पुत्र अभिषेक बच्चन कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने खुद ट्विटर पर इसकी जानकारी शनिवार को दी. अमिताभ ने ट्विटर पर लिखा, 'जांच में मुझमें कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. अस्पताल में भर्ती हो गया हूं.

2. असम में बाढ़ : मरने वालों की संख्या 66 तक पहुंची, 6.02 लाख से अधिक प्रभावित

असम में छह लाख से ज्यादा लोग भारी बारिश के चलते आई बाढ़ से प्रभावित हैं. राज्य के आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने यह जानकारी दी की राज्य के 20 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं. मृतकों का आंकड़ा 66 तक पहुंच गया है.

3. जम्मू-कश्मीर : सोपोर में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू

जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है.

4. जम्मू-कश्मीर : अलगाववादी नेता अशरफ सेहराई, पीएसए के तहत कार्रवाई की आशंका

जम्मू-कश्मीर में वरिष्ठ अलगाववादी नेता और तहरीक-ए-हुर्रियत के चेयरमैन अशरफ सेहराई को आज गिरफ्तार कर लिया गया. अशरफ सेहराई पर प्रशासन जन सुरक्षा कानून (पीएसए) के तहत कार्रवाई की जा सकती है.

5. रेखा का बंगला सील, सिक्योरिटी गार्ड कोरोना पॉजिटिव पाया गया

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री रेखा का बांद्रा के बैंडस्टैंड स्थित बंगला बृहन्मुंबई नगर निगम ने सील कर दिया है, क्योंकि वहां तैनात एक सिक्योरिटी गार्ड कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

6.केरल सोना तस्करी केस : एनआईए ने स्वप्ना सुरेश को हिरासत में लिया

केरल सोना तस्करी मामला में एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) ने मुख्य आरोपी स्वप्ना सुरेश और संदीप नायर को हिरासत में लिया है. स्वप्ना को कल कोच्चि में एनआईए कार्यालय में पेश किया जाएगा.

7. स्पाइसजेट 12 से 26 जुलाई के बीच यूएई के लिए विशेष उड़ानों का परिचालन करेगी

विमानन कंपनी स्पाइस जेट 12 से 26 जुलाई 2020 के बीच भारत के चार शहरों से दुबई के लिए विशेष उड़ानों का परिचालन करेगी.

8. साइबर अपराधियों का नया हथियार बना टिक-टॉक, लिंक भेज धोखा दे रहे हैकर्स

भारत सरकार द्वारा टिक-टॉक सहित 59 एप्स पर प्रतिबंध लगा दिया है. कभी लोगों का मंनोरंजन करने वाला एप अब धोखाधड़ी करने का एक साधन बन चुका है. साइबर क्रिमिनल लोगों के पास टिक-टॉक डाउनलोड करने के लिए लिंक वाट्सएप पर लिंक भेज रहे हैं और मालवेयर के माध्यम से मोबाइल में मौजूद जानकारी प्राप्त कर रहे हैं.

9. गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बनाए गए हार्दिक पटेल

कांग्रेस ने युवा नेता हार्दिक पटेल को गुजरात में पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है. इसके अलावा तीन नए जिला अध्यक्ष भी नियुक्त किए गए हैं. आणंद में महेन्द्र सिंह परमार, सूरत में आनंद चौधरी और द्वारका में यासीन गज्जन को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

10. बायोकॉन को कोविड-19 के मरीजों के इलाज में इटोलिजूमैब के प्रयोग की मंजूरी मिली

कंपनी ने बीएसई को बताया कि डीसीजीआई ने कोविड-19 के कारण श्वसन संबंधी गंभीर समस्याओं से जूझ रहे मरीजों के इलाज में इटोलिजूमैब इंजेक्शन (25 मिलीग्राम / पांच मिलीलीटर) का आपातकालीन प्रयोग करने की मंजूरी दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.