ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 1 PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Jul 21, 2020, 1:01 PM IST

TOP 10
TOP 10

देश की हर छोटी-बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

हैदराबाद : देश की हर छोटी-बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. पायलट की याचिका पर लंच ब्रेक के बाद सुनवाई, विधायक दल की होगी बैठक

राजस्थान हाईकोर्ट में पूर्व उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट और 18 अन्य असंतुष्ट कांग्रेसी विधायकों की याचिका पर सुनवाई शुरू हो चुकी है. इन लोगों ने याचिका में विधानसभा अध्यक्ष द्वारा दिए गए अयोग्यता के नोटिस को चुनौती दी है.

2. राजीव गांधी हत्याकांड की दोषी नलिनी ने की आत्महत्या की कोशिश

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी हत्याकांड की दोषी नलिनी ने बीती रात जेल में आत्महत्या की कोशिश की. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नलिनी और एक कैदी के बीच झगड़ा हुआ था.

3. उत्तर प्रदेश : गाजियाबाद में पत्रकार पर जानलेवा हमला, पांच गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पत्रकार पर बीती रात हुए हमले का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने जानकारी दी कि मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

4. मालाबार नौसैनिक अभ्यास में शामिल होने के लिए ऑस्ट्रेलिया को भारत कर सकता है आमंत्रित

लद्दाख क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारत और चीन के बीच जारी गतिरोध की पृष्ठभूमि के मद्देनज़र, जहां विघटन की प्रक्रिया चल रही है, दिल्ली द्वारा त्रिकोणीय सेवा के लिए मालाबार में होने वाले नौसैनिक अभ्यास में शामिल होने के लिए ऑस्ट्रेलिया को आमंत्रित करने की संभावना है.

5. बना रहेगा देवस्थानम बोर्ड, नैनीताल हाईकोर्ट ने स्वामी की याचिका की खारिज

नैनिताल हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को राहत देते हुए बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी की याचिका को खारिज कर दिया है. सुब्रमण्यम स्वामी ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर कहा था कि प्रदेश सरकार की ओर से चारधाम के मंदिरों के प्रबंधन को लेकर लाया गया देवस्थानम बोर्ड एक्ट असंवैधानिक है.

6. मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का निधन, प्रधानमंत्री मोदी ने जताया दुख

बीते कई दिनों से खराब सेहत के कारण मेदांता अस्पताल में भर्ती भाजपा के पूर्व नेता और मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का निधन हो गया है. उनकी हालत गंभीर बताई जा रही थी. राज्यपाल का इलाज लखनऊ के मेदांता अस्पताल में चल रहा था. उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था.

7. त्रिपुरा के सीएम बिप्लब देब ने मांगी माफी, पंजाबी-जाट समुदाय पर की थी टिप्पणी

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब ने पंजाब और जाट समुदाय पर दिये गए अपने विवादित बयान पर माफी मांगी है. उन्होंने कहा कि मैंने एक कार्यक्रम के दौरान जो कुछ भी कहा था, मेरी धारणा किसी भी समाज को ठेस पहुंचाने की नहीं थी. अगर मेरे बयान से किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची है, तो उसके लिए मैं व्यक्तिगत रूप से क्षमाप्रार्थी हूं.

8. ऑक्‍सफोर्ड यूनिवर्सिटी को कोरोना वैक्‍सीन के ह्यूमन ट्रायल में मिली सफलता

कोरोना वायरस से पूरी तरह से निबटने के लिए वैक्सीन बनाने के प्रयास जारी हैं. कई देश वैक्सीन बनाने के लिए पूरे दमखम के साथ लगे हुए हैं. इसी बीच एक राहतभरी खबर है कि ऑक्‍सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने वैक्सीन बनाने की दिशा में सफलता हासिल की है. ऑक्‍सफोर्ड यूनिवर्सिटी में वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल सफल रहा है.

9. धनखड़ का ममता से आग्रह- टकराव त्यागें और मिल-जुलकर काम करें

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से टकराव खत्म कर मिल-जुलकर काम करने का आग्रह किया है.

10. 24 घंटे में 37 हजार से ज्यादा नए मामले, 587 लोगों की मौत

भारत में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 37,148 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इसके साथ ही देशभर में संक्रमण के कुल मामले 11,55,191 तक जा पहुंचे हैं. इस महामारी से देश में अब तक 28,084 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें बीते 24 घंटे के अंदर हुईं 587 मौतें भी शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.