ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 1 PM : देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

author img

By

Published : Nov 11, 2020, 1:00 PM IST

TOP 10
10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. बिहार चुनाव में एनडीए को पूर्ण बहुमत, आरजेडी बनी सबसे बड़ी पार्टी

बिहार विधानसभा की कुल 243 सीटों पर हुए चुनाव के परिणाम घोषित हो गए हैं. बिहार चुनाव में एनडीए को एक बार फिर पूर्ण बहुमत मिला है. जबकि आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है.

2. बिहार में पार्टी की सफलता से गदगद ओवैसी बोले- अब बंगाल-यूपी की बारी

बिहार चुनाव में एनडीए और महागठबंधन के बाद जिसकी चर्चा सबसे अधिक हुई, वे हैं एलजेपी और ओवैसी फैक्टर. हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी को अब तक वोटकटवा की श्रेणी में रखा जाता था. राजद और कांग्रेस बार-बार उनपर धर्मनिरपेक्ष पार्टियों को कमजोर करने का आरोप लगाती रहीं हैं. लेकिन इस बार एआईएमआईएम को विधानसभा में पांच सीटें मिलीं हैं. अपनी पार्टी की सफलता से प्रफुल्लित ओवैसी ने कहा कि अब प. बंगाल और यूपी की बारी है.

3. प. बंगाल में पटाखा बैन पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा- हाईकोर्ट के आदेश में हस्तक्षेप नहीं

कलकत्ता उच्च न्यायालय ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल में छठ पूजा मनाने के लिए दिशानिर्देश जारी किए थे. उच्च न्यायालय ने निर्देश दिया था कि आने वाले सरकार को निर्देश दिया कि आने वाले त्योहारों पर पटाखों पर प्रतिबंध के फैसले का कड़ाई से पालन कराया जाए. इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील की गई थी, लेकिन शीर्ष अदालत ने कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश में हस्तक्षेप करने से इनकार किया.'

4. आत्महत्या मामले में अर्नब की जमानत पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

इंटीरियर डिजाइनर को कथित तौर पर आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में अर्नब गोस्वामी को महाराष्ट्र को गिरफ्तार किया गया है. बंबई उच्च न्यायालय द्वारा जमानत याचिका खारिज किए जाने के बाद उच्चतम न्यायालय का रुख किया है. अर्नब की जमानत याचिका पर शीर्ष अदालत सुनवाई कर रही है. शुरुआती मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोर्ट ने महाराष्ट्र पुलिस की कार्रवाई पर तल्ख टिप्पणी की है.

5.पश्चिम बंगाल में आज से शुरू हुई लोकल ट्रेन सेवाएं

पश्चिम बंगाल में लोकल ट्रेन सेवाएं आज से शुरू हो गई है. यह सेवा मार्च से बंद थी, जब कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए देशव्यापी तालाबंदी की घोषणा की गई थी.

6. चिराग पासवान ने नीतीश को दी गहरी चोट, आठ सीटों पर जदयू को ऐसे मिली हार

बिहार चुनाव 2020 का मुकाबला कांटे की टकर रही. महागठबंधन और एनडीए के बीच सीटों की तनातनी देर शाम तक चलती रही. लेकिन इन सबके बीच जो बातें निकल कर सामने आईं उसमें एक बात ये है कि चिराग पासवान ने नीतीश कुमार को गहरी क्षति पहुंचाई है. ये एलजेपी ही है जिसने जेडीयू को 50 सीटों से ऊपर उठने नहीं दिया

7. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 44,281 नए केस, 512 की मौत

भारत में कोरोना वायरस के 44,281 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 512 लोगों की मौत हो गई है. इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 86,36,011 हो गई है, वहीं 1,27,571 लोगों को इस खतरनाक वायरस के संक्रमण के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है.

8. मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, तीन की मौत

महाराष्ट्र के मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर मंगलवार देर रात कंटेनर और ट्रक की भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं पांच घायल हो गए, जिनको तलासरी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

9. चिराग बोले- बिहार में पीएम मोदी की हुई जीत, नीतीश पर कसा तंज

बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम पर लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में एनडीए की जीत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत है. चिराग ने नीतीश कुमार का नाम लिए बगैर उन पर तंज कसते हुए कहा कि यहां कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें 15 साल सत्ता में रहने बाद भी तीन साथियों का सहारा लेना पड़ता है.

10. दीपावली के पहले ही प्रदूषण का स्तर सबसे खराब,1000 के करीब पहुंचा AQI

राजधानी दिल्ली में प्रदूषण ने इस सीजन अपने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. आमतौर पर दीपावली के बाद 500 के पास पहुंचने वाले एयर क्वालिटी इंडेक्स मौजूदा समय में 933 दर्ज किया गया है, जो कि इस सीजन का सबसे अधिक AQI है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.