ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल में करीब सात महीने बाद लोकल ट्रेनों का परिचालन शुरू

author img

By

Published : Nov 11, 2020, 10:10 AM IST

Updated : Nov 11, 2020, 1:37 PM IST

पश्चिम बंगाल में आज से लोकल ट्रेन सेवा बहाल हो गई है, पिछले सात महीने से ज्यादा समय से कोरोना वायरस के चलते लोकल ट्रेन सेवा बंद थी.

आज से शुरू हुई लोकल ट्रेन सेवाएं
आज से शुरू हुई लोकल ट्रेन सेवाएं

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में सात महीने से ज्यादा समय के बाद बुधवार से उपनगरीय ट्रेन सेवाओं का परिचालन शुरू हो गया. कोविड-19 के मद्देनजर प्रशासन कड़ी निगरानी रख रहा है और यात्री भी नियमों का पालन करते हुए देखे गए.

पूर्व और दक्षिण पूर्व रेलवे के तहत चलने वाली लोकल ट्रेन सेवाओं का आज तड़के से परिचालन शुरू हो गया. कोविड-19 महामारी के मद्देनजर ये सेवाएं रोक दी गईं थीं. भले ही इन ईएमयू ट्रेनों में अभी कोरोना काल से पहले की तरह भीड़ नहीं देखी गई लेकिन धीरे-धीरे यात्रियों की संख्या बढ़ने की संभावना है क्योंकि लोग कम खर्चीले यात्रा साधनों का उपयोग करना ज्यादा बेहतर समझते हैं.

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे कोविड-19 नियमों का पालन करें . स्टेशन परिसरों और ट्रेनों के भीतर मास्क पहनना अनिवार्य है.

एक अधिकारी ने बताया कि पूर्वी रेलवे सियालदह खंड में 413 उपनगरीय ट्रेनें जबकि हावड़ा खंड में 202 ट्रेनें बुधवार से चलनी शुरू हो गई हैं . वहीं दक्षिण-पूर्व रेलवे 81 नियमित ट्रेनों का परिचालन कर रहा है.

पढ़ें : लॉकडाउन-5 : सोमवार से 200 विशेष ट्रेनों का परिचालन शुरू करेगी रेलवे

Last Updated :Nov 11, 2020, 1:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.