ETV Bharat / bharat

पंजाब : ट्रेन जाने की अफवाह, हजारों की संख्या में एकत्रित हुए मजदूर

author img

By

Published : May 9, 2020, 7:16 PM IST

देशभर में कोरोना महामारी फैली हुई है. इस वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन है. इस दौरान के देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे मजदूर अपने घर जाने के लिए परेशान है. इसी क्रम में आज पंजाब में हजारों की संख्या में प्रवासी मजदूर एकत्रित हो गए. हालांकि पुलिस प्रशासन ने उन्हें समझाकर वापस भेज दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

घटनास्थल की तस्वीर
घटनास्थल की तस्वीर

चंडीगढ़ : देशभर में अचानक आई कोरोना महामारी से लड़ने के भारत में लॉकडाउन है. इस दौरान देश के कई हिस्सों में प्रवासी मजदूर फंस गए हैं. लॉकडाउन 3.0 में सरकार ने ढील देते हुए इन मजदूरों को इनके घर पहुंचाने के लिए ट्रेन भी चला रही है. इसी कड़ी में पंजाब के श्री फतेहगढ़ साहिब जिले में हजारों की संख्या में घर जाने के लिए मजदूर एकत्रित हो गए.

श्री फतेहगढ़ साहिब जिले के मंडी गोबिंदगढ़ शहर में उस समय अफरातफरी का माहौल बन गया, जब हजारों की संख्या में मजदूर अपना मेडिकल जांच करवाने के लिए एकत्रित हो गए. इन प्रवासी मजदूरों के बीच किसी ने अफवाह फैलाई थी कि ट्रेन चलने वाली है. उसके लिए मेडिकल जांच करा ले.

पंजाब में एकत्रित हुए मजदूर

घटना की जानकारी मिलते ही अमलोह एसडीएम आनंद सागर शर्मा, डीएसपी सुखविंदर सिंह, एसएचओ मंडी गोबिंदगढ़ महेंद्र सिंह पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए.

पढ़ें : सूरत में प्रवासी मजदूरों की पुलिस के साथ झड़प

एसडीएम आनंद ने बताया कि यह सब ट्रेन चलने की अफवाह के कारण इक्ट्ठा हुए थे. इन्हें समझाकर वापस भेज दिया गया. जिला प्रशासन की कई स्पेशल टीमें बनाई गई है, जो प्रवासी मजदूरों का रजिस्ट्रेशन कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.