ETV Bharat / bharat

'वेब्ले स्कॉट' को टक्कर देगी स्माल आर्म फैक्ट्री में बनी 'प्रहार' रिवॉल्वर

author img

By

Published : Jan 2, 2021, 8:58 PM IST

उत्तर प्रदेश के कानपुर में स्थित स्माल आर्म फैक्ट्री ने 0.32 बोर की 'प्रहार' रिवॉल्वर बनाई है. अंतरराष्ट्रीय स्तर के सभी मानकों को ध्यान में रख कर बनाई गई 'प्रहार' रिवाल्वर ब्रिटेन की 'वेब्ले स्कॉट' रिवाल्वर को टक्कर देगी.

revolver-prahar
प्रहार रिवॉल्वर

कानपुर : आत्मनिर्भर भारत अभियान की दिशा में कदम बढ़ाते हुए कानपुर (उत्तर प्रदेश) के स्माल आर्म फैक्ट्री ने 0.32 बोर की 'प्रहार' रिवॉल्वर बनाई है. अंतरराष्ट्रीय स्तर के सभी मानकों को ध्यान में रखकर बनाई गई 'प्रहार' रिवॉल्वर ब्रिटेन की 'वेब्ले स्कॉट' रिवॉल्वर को टक्कर देगी. इतना ही नहीं 0.32 बोर में अब तक बनीं रिवॉल्वर में इसकी मारक क्षमता भी दोगुनी से ज्यादा बढ़ाई गई है.

रिवॉल्वर की बुकिंग शुरू
कानपुर की लघु शस्त्र निर्माणी ने नववर्ष पर अपने ग्राहकों को 0.32 रिवॉल्वर का तोहफा दिया है. 'प्रहार' रिवॉल्वर का लोकार्पण शनिवार को लघु शस्त्र निर्माणी के महाप्रबंधक एके मौर्य ने किया. 'प्रहार' रिवॉल्वर की बुकिंग ग्राहकों के लिए शुरू कर दी गई है. यह रिवॉल्वर चलाने में जितनी आरामदायक है, उतनी ही देखने में आकर्षक है. 'प्रहार' रिवॉल्वर को बनाने के लिए स्माल आर्म फैक्ट्री की टीम ने कई तरह के शोध और संशोधन के बाद निर्माण किया है.

कानपुर की आर्म फैक्ट्री ने बनाई प्रहार रिवाल्वर.

लोकार्पण समारोह में लघु शस्त्र निर्माणी के समस्त अधिकारी समेत विभिन्न यूनियनों, एसोसिएशन के पदाधिकारियों व आर्म्स डीलर और सदस्यों ने हिस्सा लिया. बता दें कि कानपुर में आयुध निर्माणों का गौरव ऐतिहासिक रहा है.

कई दौर के ट्रायल के बाद बनी 'प्रहार'
आयुध फैक्ट्री के महाप्रबंधक एके मौर्य ने बताया कि ग्राहकों को ये प्रहार रिवॉल्वर ऑनलाइन मिलेगी. उन्होंने बताया कि प्रहार रिवाल्वर की रेंज मात्र 50 मीटर तक रखी गई है. इस रिवॉल्वर को बेहतर एग्रोनॉमिक्स के लिए नई वुडन ग्रिप के साथ कई दौर के ट्रायल करने के बाद तैयार किया गया है.

उन्होंने बताया कि प्रहार सभी अंतरराष्ट्रीय मानकों पर खरी उतरी है. इसके बाद ही प्रहार रिवॉल्वर को बाजार में उतारा गया है. उन्होंने बताया कि अत्याधुनिक प्रहार सिविलियन बाजार में ग्राहकों की आकांक्षाओं को पूर्ण करने में अवश्य सफल होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.