ETV Bharat / bharat

श्रमिक स्पेशल ट्रेन ने लाखों प्रवासी मजदूरों को पहुंचाया घर

author img

By

Published : Sep 23, 2020, 10:51 AM IST

Updated : Sep 23, 2020, 12:38 PM IST

लॉकडाउन अवधि के दौरान श्रमिक स्पेशल ट्रेन जो एक मई 2020 से 31 अगस्त 2020 के बीच संचालित की गईं, जो 63.19 लाख यात्रियों को उनके गृह राज्यों में ले गईं.

Shramik Specials
श्रमिक स्पेशल

हैदराबाद :कोरोना काल में श्रमिकों को सुरक्षित घर पहुंचाने को लेकर राज्य सरकारों ने श्रमिक विशेष ट्रेनों की मांग की थी. सामान्य परिस्थितियों में ऐसी विशेष ट्रेनों को राज्य सरकार/किसी एजेंसी द्वारा या पूर्ण शुल्क दरों पर एक व्यक्ति द्वारा बुक किया जाता है, जिसमें दोनों दिशाओं के लिए सामान्य किराया, सेवा शुल्क, खाली ढुलाई शुल्क,डिटेंशन शुल्क आदि शामिल हैं.

Shramik Specials
यात्रियों की सुरक्षा का खास ध्यान

श्रमिक स्पेशल की खास सुविधाएं
भारतीय रेलवे ने केवल एक दिशा के लिए सामान्य किराये पर श्रमिक स्पेशल की बुकिंग की अनुमति दी. श्रमिक संचालन के लिए विशेष व्यवस्था, विशेष सुरक्षा, चिकित्सा व्यवस्था, रेक सैनिटाइजेशन, मुफ्त भोजन, पानी इत्यादि जैसी सुविधाएं इन ट्रेनों को चलाने की समग्र लागत में और इजाफा किया गया.

Shramik Specials
सुरक्षा को लेकर सचेत

यात्रियों से नहीं वसूला किराया
रेलवे ने राज्य सरकारों या उनके अधिकृत प्रतिनिधियों से श्रमिक विशेष ट्रेनों का किराया एकत्र किया है. रेलवे ने यात्रियों से सीधे कोई किराया नहीं वसूला.

Shramik Specials
व्यवस्थाओं के विशेष प्रबंध

श्रमिक स्पेशल ट्रेन का किराया
एक मई 2020 से 31 अगस्त 2020 की अवधि के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाने के लिए राज्य सरकारों या राज्य सरकारों के प्रतिनिधियों से एकत्र किया गया किराया लगभग 433 करोड़ रुपये है.

Shramik Specials
लॉकडाउन के दौरान चली श्रमिक स्पेशल

ट्रेनों के संचालन में होगा नुकसान
रेलवे श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को चलाने पर होने वाले खर्च का एक छोटा हिस्सा वसूल सकता है, जिससे इन ट्रेनों के संचालन में नुकसान होगा.

Shramik Specials
श्रमिक स्पेशल ट्रेन
राज्यों की तरफ से जाने वाली ट्रेनें
राज्यट्रेन के नंबर
गुजरात1033
महाराष्ट्र817
पंजाब429
बिहार294
उत्तर प्रदेश376
दिल्ली259
तमिलनाडु292
कर्नाटक295
तेलंगाना166
राजस्थान131
केरल190
हरियाणा101
आंध्र प्रदेश69
अन्य राज्य169
कुल4621
राज्यों की तरफ आने वाली ट्रेनें
राज्यट्रेन के नंबर
उत्तर प्रदेश1726
बिहार1627
झारखंड222
ओडिशा244
पश्चिम बंगाल284
मध्य प्रदेश129
छ्त्तीसगढ़95
असम103
राजस्थान55
मणिपुर22
अन्य राज्य114
कुल4621

राज्यवार आंकड़े

क्र.न.राज्यकुल यात्री
1आंध्र प्रदेश104,915
2असम6,364
3बिहार282,147
4चंडीगढ़ (यूटी)22,742
5छत्तीसगढ़1,556
6दिल्ली308,181
7गोवा86,810
8गुजरात1,532,712
9हरियाणा154,014
10हिमाचल प्रदेश2,460
11जम्मू-कश्मीर44,730
12झारखंड1,691
13कर्नाटक417,378
14केरल310,142
15मध्य प्रदेश13,602
16महाराष्ट्र1,241,573
17नागालैंड1,600
18ओडिशा3,788
19पुदुचेरी (यूटी)3,535
20पंजाब528,587
21राजस्थान176,404
22तमिलनाडु396,916
23तेलगांना191,005
24त्रिपुरा22,434
25उत्तर प्रदेश438,390
26उत्तराखंड19,133
27पश्चिम बंगाल6,709
कुल6,319,518

कोरोना काल में कई सारे प्रवासी मजदूर काफी कष्टों का सामना करते हुए पैदल ही घर को निकल लिए थे. क्योंकि उनका रोजगार समाप्त हो चुका था. इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकारों ने अपने-अपने लोगों को घर वापस लाने के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग रखी थी.

Last Updated : Sep 23, 2020, 12:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.