ETV Bharat / bharat

अमेरिका में भारतीय मूल की डॉक्टर की गोली मारकर हत्या

author img

By

Published : Aug 4, 2020, 8:51 PM IST

भारतीय मूल की रहने वाली और अमेरिका में कैंसर रिसर्चर शर्मिष्ठा सेन की ह्यूस्टन शहर में गोली मारकर हत्या कर दी गई.

sharmistha
sharmistha

धनबाद: अमेरिकी न्यूज चैनल की खबर के अनुसार, भारतीय मूल की रहने वाली अमेरिका में कैंसर रिसर्चर शर्मिष्ठा सेन की ह्यूस्टन शहर में मार्निंग वॉक के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस खबर की सूचना मिलने के बाद उनके जान-पहचान वाले और शिक्षक दुखी हैं.

पूर्व पार्षद और शर्मिष्ठा की नृत्य और संगीत शिक्षिका अजंता झा खबर सुनकर दुखी हो गईं. उन्होंने बताया कि 43 वर्षीय शर्मिष्ठा सेन डिनोबली सिंदरी की छात्रा थी और संगीत व नृत्य में काफी रुचि रखती थी. उन्होंने बताया कि पढ़ाई में अव्वल रहने वाली शर्मिष्ठा अमेरिका में कैंसर पर रिसर्च कर रही थीं.

ये भी पढे़ं: अभिनेता सुशांत सिंह की मौत मामले पर सरयू राय का ट्वीट, कहा- पुलिस हत्यारों के सिंडिकेट को बचा रही

वहीं, शर्मिष्ठा के पड़ोसी रह चुके रविंद्र परिषद के महासचिव और एफसीआई कर्मी एसडी चट्टराज ने बताया कि शर्मिष्ठा की खबर सुनकर मन दुखी है. उन्होंने बताया कि आरके वन 248 निवासी रह चुके उनके पिता दीनबंधु सेन पीडीआइएल सिंदरी में केमिस्ट रिसर्चर थे और मां लायंस पब्लिक स्कूल सिंदरी की बांग्ला भाषा की शिक्षिका थीं. भाई-बहन में बड़ी शर्मिष्ठा अपने छोटे भाई और डॉक्टर से बहुत प्यार करती थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.