ETV Bharat / bharat

चीन से तनाव के बीच भारत पहुंची राफेल विमानों की दूसरी खेप

author img

By

Published : Nov 4, 2020, 10:18 PM IST

Updated : Nov 5, 2020, 7:28 AM IST

second batch of rafale arrive in india
second batch of rafale arrive in india

चीन के तनाव के बीच राफेल विमानों की दूसरी खेप भारत पहुंच गई है. यह विमान आज राज आठ बजे के करीब भारत पहुंचे. इस खेप में तीन राफेल विमान भारत आए हैं.

नई दिल्ली : राफेल विमानों की दूसरी खेप फ्रांस से भारत पहुंच गई है. इस खेप में तीन विमान भारत आए हैं, जिससे भारत के पास कुल आठ राफेल विमान हो गए हैं. यह विमान रात आठ बजे के आस-पास जामनगर एयरबेस पर उतरे.

जामनगर में उतरते राफेल

इससे पहले पांच राफेल विमानों का पहला बेड़ा 29 जुलाई को भारत पहुंचा था. इससे करीब चार साल पहले भारत ने फ्रांस के साथ 59,000 करोड़ रुपये की लागत से ऐसे 36 विमान खरीदने के लिए करार किया था.

second batch of rafale arrive in india
तीन और राफेल भारत पहुंचे

अधिकारियों ने कहा कि वायु सेना के कई दल जनवरी से अब तक फ्रांस का दौरा कर भारत केंद्रित शस्त्र प्रणालियों को शामिल करने सहित राफेल परियोजना की प्रगति का अवलोकन कर चुके हैं.

पढ़ें- राफेल निर्माता ने पूरा नहीं किया वादा, समीक्षा करे रक्षा मंत्रालय : कैग रिपोर्ट

वायु सेना के राफेल परियोजना प्रबंधन दल का एक दफ्तर पेरिस में है, जिसके प्रमुख ग्रुप कैप्टन रैंक के एक अधिकारी हैं. अधिकारी ने कहा कि एयर स्टाफ के सहायक प्रमुख (परियोजना) के नेतृत्व में विशेषज्ञों का एक दल इस सप्ताह की शुरुआत में फ्रांस पहुंचा था.

second batch of rafale arrive in india
राफेल विमानों को लेकर आए वायुसेना के ये जवान

राफेल विमानों के पहले बैच को 10 सितंबर को वायु सेना में शामिल किया गया था. वायु सेना प्रमुख आर के एस भदौरिया ने पांच अक्टूबर को कहा था कि 2023 तक सभी 36 राफेल विमान वायु सेना में शामिल कर लिए जाएंगे.

Last Updated :Nov 5, 2020, 7:28 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.