ETV Bharat / bharat

सुप्रीम कोर्ट से अपना हस्तक्षेप वापस ले प्रेस क्लब ऑफ इंडिया : पत्रकार संगठन

author img

By

Published : Sep 7, 2019, 6:51 AM IST

Updated : Sep 29, 2019, 5:55 PM IST

नई दिल्ली के प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में आयोजित बैठक में प्रेस क्लब, प्रेस क्लब ऑफ इंडिया, एडिटर्स गिल्ड और भारतीय महिला प्रेस संगठन के पत्रकार शामिल हुए. सभी पत्रकार संगठनों ने कश्मीर में मीडिया प्रतिबंध हटाने में प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया (पीसीआई) प्रमुख की सुप्रीम कोर्ट में हस्तक्षेप के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया. जानें पूरा विवरण

कश्मीर में मीडिया पर प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के अध्यक्ष सुप्रीम कोर्ट में अपना हस्तक्षेप वापस लें: पत्रकार संगठन

नई दिल्ली: नई दिल्ली स्थित प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में पत्रकार संगठनों ने प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया (पीसीआई) के प्रमुख की ओर से सुप्रीम कोर्ट में हस्तक्षेप के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया. पत्रकार संगठनों ने कश्मीर में मीडिया प्रतिबंध हटाने की याचिका पर हस्तक्षेप के खिलाफ प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया (पीसीआई) के प्रमुख का कदम निंदनीय भी बताया.

दरअसल कश्मीर में मीडिया के प्रतिबंध मामले पर सुप्रीम कोर्ट में प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया (पीसीआई) के अध्यक्ष ने हस्तक्षेप किया था. इस कदम को पत्रकार संगठनों ने वापस लेने की मांग की है.

पढ़ें- कश्मीर मुद्दा: अमेरिका से लगा झटका तो इमरान ने सऊदी प्रिंस से मांगी मदद !

नई दिल्ली के प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में आयोजित बैठक में प्रेस क्लब, प्रेस क्लब ऑफ इंडिया, एडिटर्स गिल्ड और भारतीय महिला प्रेस संगठन के पत्रकार सम्मिलित थे.

सभी ने पीसीआई प्रमुख चंद्रमौली कुमार प्रसाद से शीर्ष न्यायलय से हस्तक्षेप का फैसले तुरंत वापस लेने का मांग किया है.

भारतीय महिला प्रेस संगठन की महासचिव विनीता पांडे ने कहा कि हम जम्मू और कश्मीर में मीडिया पर प्रतिबंध की निंदा करते हैं, जो पत्रकारों को अपने कर्तव्य पूरा करने से रोकता है.

नई दिल्ली स्थित प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में पत्रकार संगठनों ने बैठक आयोजित किया

उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में कश्मीर टाइम्स के कार्यकारी संपादक अनुराधा भसीन की दायर याचिका पर पीसीआई अध्यक्ष की ओर से हस्तक्षेप करने की एकतरफा कार्रवाई निंदनीय है.

वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश सिंह ने कहा कि पीसीआई अध्यक्ष को पीसीआई की 28 सदस्यीय समिति की आपात बैठक बुलानी चाहिए. इसके साथ ही उन्हें इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में हस्तक्षेप को भी वापस लेना चाहिए.

Intro:New Delhi: Journalist organisations today passed a resolution referring to the Press Council of India (PCI) decision to move to Supreme Court in the case of media restrictions in Kashmir and demanded its chief, Justice Chandramauli Kumar Prasad to immediately withdraw his intervention in court.

Journalist bodies from Press Association, Press Club of India, Editors Guild and Indian Women's Press Corps were present in the meeting held at Press Club of India in New Delhi.


Body:Vineeta Pandey, General Secretary, Indian Women's Press Corps said we condemn the restrictions on the media in Jammu and Kashmir, which prevents it from carrying out its duties.

"Unilateral action of PCI chairman in seeking intervention on behalf of PCI in a petition filed by Kashmir Times Executive Editor Anuradha Bhasin in Supreme Court is condemnable," she added.




Conclusion:Urmilesh Singh, senior journalist said PCI chairman should call an emergency meeting of PCI 28-member committee. Alongwith this he should also withdraw the petition filed by him in the Supreme Court in this case.
Last Updated : Sep 29, 2019, 5:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.