ETV Bharat / bharat

प्रधानमंत्री पर बरसे राहुल, कहा- सेना को बदनाम कर रहे मोदी

author img

By

Published : May 4, 2019, 10:29 AM IST

Updated : May 4, 2019, 10:58 AM IST

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेंस कर पीएम मोदी को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि सेना की स्ट्राइक को वीडियो गेम बताकर पीएम मोदी देश की सेना को बदनाम कर रहे हैं. सेना किसी व्यक्ति नहीं, बल्कि देश की होती है.

प्रेस कांफ्रेंस करते राहुल गांधी.

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मोदी अब जान चुके हैं कि वह ये चुनाव हारने वाले हैं. साथ ही राहुल ने किसान और रोजगार को इस चुनाव का मुख्य मुद्दा बताया.

देखें वीडियो (सौ. एएनआई लाइव)

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि देश के सामने सबड़े बड़ा मुद्दा बेरोजगारी है. पीएम मोदी ने अर्थव्यवस्था को नष्ट कर दिया है.

inc twitter congress rahul gandhi etvbharat
ट्वीट सौ. (INC ट्विटर)

उन्होंने कहा, 'देश मोदी से पूछ रहा है कि दो करोड़ रोजगार का वादा किया गया था, लेकिन आज देश 45 साल की सबसे बुरी हालत झेल रहा है.'

inc twitter congress rahul gandhi etvbharat
ट्वीट सौ. (INC ट्विटर)

राहुल गांधी ने कहा-

  • प्रधानमंत्री मोदी का स्वभाव ही ऐसा है कि जब उन पर दबाव पड़ता है तो वह भाग जाते हैं.
  • लेकिन यह साफ है कि राफेल मामले में चौकीदार ने चोरी की है और 30 हजार करोड़ रुपये अनिल अंबानी की जेब में डाल दिए हैं.
  • सुप्रीम कोर्ट में राफेल डील की सुनवाई को लेकर जो प्रोसेस चल रहा था, मैंने उस प्रोसेस पर कमेंट किया, यह मेरी गलती है. मैंने अपनी इस गलती के लिए सुप्रीम कोर्ट से माफी मांग ली है.
  • हमारे मैनिफेस्टो में देश के मिडिल क्लास जो हमारी अर्थव्यवस्था के रीढ़ की हड्डी है, के लिए बहुत कुछ है.
  • हमारा पहला टारगेट चुनाव जीतना है और देश की जनता जो फैसला करेगी हम उसे स्वीकार करेंगे.
  • मोदी जी रोजगार के बारे में बात नहीं करते हैं क्योंकि उनके पास कोई प्लान नहीं है.
  • पीएम नरेंद्र मोदी का पूरा ध्यान भटकाने पर रहता है.
  • हमारे मैनिफेस्टो में देश के मिडिल क्लास जो हमारी अर्थव्यवस्था के रीढ़ की हड्डी है, के लिए बहुत कुछ है
  • आर्मी नरेन्द्र मोदी जी की निजी संपत्ति नहीं है. सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल सेना का अपमान है. हम सेना का राजनीतिकरण नहीं करते.
  • जैसे नरेन्द्र मोदी जी को लगता है कि वह चुनाव हार रहे हैं तो वह कुछ न कुछ नया करने की कोशिश करते हैं. लेकिन आपको उनके चेहरे पर दिख जाएगा कि वह चुनाव हार रहे हैं
  • देश के सामने इस समय सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है. देश पीएम से पूछ रहा है कि रोजगार कहां गए.
  • आधा चुनाव बीत जाने के बाद यह तय हो गया है कि बीजेपी चुनाव हार रही है.
Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : May 4, 2019, 10:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.