ETV Bharat / bharat

पीएलआई योजना से मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक के क्षेत्र में आएगी क्रांतिः रविशंकर प्रसाद

author img

By

Published : Aug 1, 2020, 10:27 PM IST

रवि शंकर
रवि शंकर

केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि पीएलआई (प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव) योजना से मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक पुर्जों के विनिर्माण में एक नए युग की शुरुआत होगी.

नई दिल्लीः केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी, संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि पीएलआई (प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव) योजना को वैश्विक के साथ-साथ घरेलू मोबाइल फोन निर्माण कंपनियों और इलेक्ट्रॉनिक घटकों के निर्माताओं से प्राप्त आवेदनों के मामले में बड़ी सफलता मिली है. यह योजना मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक के क्षेत्र में क्रांति लाएगी.

उन्होंने कहा कि एक मजबूत पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण करने की दिशा में प्रयास हो रहा है. जिससे देश में इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत किया जा सके. इलेक्ट्रॉनिकी पर राष्ट्रीय नीति 2019 में आकार और पैमाने पर ध्यान केंद्रित करके, निर्यात को बढ़ावा देकर और वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए उद्योग के लिए समर्थनकारी परिवेश बनाकर घरेलू मूल्य संवर्धन करके भारत को इलेक्ट्रॉनिकी प्रणाली डिजाइन और विनिर्माण (ईएसडीएम) के लिए वैश्विक हब के रूप में स्थापित करने की परिकल्पना की गई है.

बड़े पैमाने पर इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण के लिए पीएलआई 1 अप्रैल, 2020 को अधिसूचित की गई थी. पीएलआई योजना लक्ष्य के तहत सामानों की वृद्धिशील बिक्री (आधार वर्ष) पर 4% से 6% की प्रोत्साहन राशि प्रदान करती है जो भारत में निर्मित होती हैं. पात्र कंपनियों, आधार वर्ष (FY2019-20) के बाद पांच साल की अवधि के लिए. यह योजना 31,2030 जुलाई तक आवेदन दाखिल करने के लिए खुली थी. योजना के तहत 1,2020 अगस्त से प्रोत्साहन लागू है.

पीएलआई योजना के तहत कुल 22 कंपनियों ने अपना आवेदन दायर किया है. मोबाइल फोन (इनवॉइस वैल्यू INR 15,000 और उससे अधिक) सेगमेंट के तहत जिन अंतरराष्ट्रीय मोबाइल फोन निर्माण कंपनियों ने आवेदन किया है, वे हैं- सैमसंग, फॉक्सकॉन ऑनर, राइजिंग स्टार, विस्ट्रॉन और पैगाट्रॉन.

इनमें से 3 कंपनियां, जैसे फॉक्सकॉन होन है, विस्ट्रॉन और पेगाट्रॉन, Apple iPhones के लिए अनुबंध निर्माता हैं। Apple (37%) और सैमसंग (22%) मोबाइल फोन की वैश्विक बिक्री राजस्व का लगभग 60% हिस्सा हैं और इस योजना से देश में उनके विनिर्माण आधार में कई गुना वृद्धि होने की उम्मीद है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.