ETV Bharat / bharat

हमें पूरा विश्वास था कि हमें 300 से ज्यादा सीटें मिलेंगी: ओम प्रकाश माथुर

author img

By

Published : May 28, 2019, 5:31 PM IST

ईटीवी भारत से बात करते हुए उत्तर प्रदेश के भाजपा प्रभारी ने कहा कि पार्टी ने जिस तरह चुनाव से पहले जिस तरह नेटवर्क बनाया उसके आधार पर हमें पूरा विश्वास था कि हम निश्चित रुप से 300 का आंकड़ा पार करेंगे.

ईटीवी भारत से बात करते (ओम प्रकाश माथुर)

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के भाजपा प्रभारी ओम प्रकाश माथुर ने ईटीवी से खास बातचीत करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी जिस तरह से चुनाव की तैयारियां की और जो नेटवर्क बनाया उसके आधार पर हमें पूरी विश्वास था कि हम निश्चित रुप से 300 का आंकड़ा पार करेंगे.

उन्होंने कहा कि पहली बार किसी प्रधानमंत्री ने सोचा कि मेरी सरकार किसानों को समर्पित होगी, गरीबों को समर्पित होगी.

उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी में कभी भी प्रत्याशी मायने नहीं रखते. भाजपा नेता ने कहा लोगों ने पिछले पांच सालों में मोदी जी का विराट रूप और काम गति देखकर लोगों को हैरानी हो रही थी. इसी कारण जनता ने भाजपा को वोट दिया.

ईटीवी भारत से बात करते ओम प्रकाश माथुर

माथुर ने कहा कि भाजपा ने मोदी जी के नाम और संगठन की कार्यकुशलता पर ही चुनाव लड़ा. उन्होंने कहा भाजपा वर्षों से रुके कार्यों को तेजी से पूरा किया.

पढ़ें - शपथ लेने से पहले ही बसपा सांसद पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार

अल्पसंख्यकों को लेकर उन्होंने कहा कि 70 सालों तक अल्पसंख्यक समाज को धोखे में रखा गया. उन्होंने कहा कि हमने कई राज्यों में अल्पसंख्यक समाज का विश्वास जीता है. हालांकि उनमें अभी भी भ्रम बना हुआ है.

उन्होंने आगे कहा कि इस बार चुनाव में गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश में मुसलमानों ने हमें वोट किया है.

Intro:भाजपा गुजरात चुनाव के प्रभारी और उत्तर प्रदेश के भाजपा प्रभारी ओम माथुर ने ईटीवी से खास बातचीत में कहा कि मीडिया भले ही कुछ कहती रहे मगर पार्टी को पता था कि 300 से ऊपर सीटें आएंगी पार्टी ने लोकसभा में अच्छा प्रदर्शन किया है और आने वाले दिनों में राज्यों में भी अब भाजपा की ही सरकार बनेगी जहां तक बात कर्नाटक और महाराष्ट्र की है ओम माथुर ने कहा कि भाजपा कभी भी किसी सरकार को गिराने में विश्वास नहीं करती मगर कांग्रेस में खुद ही उठापटक चल रही है


Body:भाजपा के वरिष्ठ नेताओं माथुर ने कहा कि मोदी जी के नाम पर चुनाव लड़ा गया था और किसी भी कैंडिडेट का कोई प्रभाव नहीं बल्कि जो भी प्रभाव था पूरे देश में मात्र मोदी और नरेंद्र मोदी के नामों का और भाजपा ने उसी कार्य कुशलता पर और नरेंद्र मोदी की सरकार की कार्यकुशलता पर ही चुनाव लड़ा ओम माथुर ने कहा कि उत्तर प्रदेश में खासतौर पर कोशिश की गई कि जातीय समीकरण में वोटरों को बांट दिया जाए मगर कोई भी गठबंधन विकास के आगे काम नहीं आया राष्ट्र भावना पर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि राष्ट्र भावना भी विकास के साथ ही आती है महाराष्ट्र और कर्नाटक की सरकार में चल रही उठापटक को देखते हुए अंदेशा किया जा रहा है कि शायद लोकसभा चुनाव के बाद भाजपा इन दोनों जगह सरकार बनाने की पहल कर सकती है भाजपा पर यह आरोप भी लगाए गए हैं कि भाजपा राज्य में सरकार गिराने की कोशिश कर रही है इस पर ईटीवी से बात करते हुए ओम माथुर ने कहा कि भाजपा कभी भी किसी सरकार को गिराने में विश्वास नहीं रखती और वह लोकतांत्रिक प्रक्रिया ही अपना आती है लेकिन कमलनाथ खुद ही यह बात कह रहे हैं कि उनकी सरकार मैं भाजपा उनके नेताओं को तोड़ने की कोशिश कर रही है आखिर कमलनाथ को यह डर सता रहा


Conclusion: हरिश नेता ओम माथुर ने कहा कि अब नरेंद्र मोदी की कार्यकुशलता के आगे किसी भी पार्टी की सरकार दोबारा आने मुश्किल है और अब बार बार मोदी सरकार ही आएगी और चुनाव मात्र और मात्र नरेंद्र मोदी के नाम पर लड़ गए हैं किसी कैंडिडेट के नाम पर नहीं
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.