ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर : टेरर फंडिंग मामले में एनआईए ने पुलवामा में की छापेमारी

author img

By

Published : Feb 26, 2020, 11:04 AM IST

Updated : Mar 2, 2020, 3:02 PM IST

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा जम्मू और कश्मीर में छापेमारी की गई. यह छापेमारी पुलवामा जिले के करीमाबाद में एक आतंकी वित्तपोषण मामले को लेकर हुई. पढ़ें विस्तारपूर्वक...

etv bharat
प्रतीकात्मक चित्र

श्रीनगर : जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पिछले महीने हुई मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों के मारे जाने के मामले में जांच सौंपे जाने के एक पखवाड़े बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में सात जगहों पर छापे मारे.

अधिकारियों ने कहा कि जैश कमांडर जाहिद अहमद वानी के करीमाबाद स्थित घर पर छापे मारे गए. पेशे से चालक और 31 जनवरी को नगरोटा मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किए गए समीर अहमद डार के घर पर भी छापा मारा गया.

आत्मघाती बम हमलावर आदिल डार का चचेरा भाई समीर अहमद डार घटना में गिरफ्तार किए गए पांच लोगों में शामिल हैं.

आदिल डार ने पिछले साल पुलवामा में हमला कर सीआरपीएफ के 40 जवानों की जान ले ली थी.

पढ़ें : जम्मू-कश्मीर : पुलवामा एनकाउंटर में लश्कर के दो आतंकी ढेर, हथियार गोला-बारूद बरामद

31 जनवरी की मुठभेड़ के सिलसिले में पुलवामा से गिरफ्तार किए गए तीन सक्रिय कार्यकर्ताओं - सुहेल जावेद लोन, जहूर अहमद खान और शोएब मंजूर के घरों पर भी तलाशी ली गई.

समीर अहमद डार जैश आतंकियों को एक ट्रक में कश्मीर घाटी लेकर जा रहा था और आतंकियों के डार से नहीं मिल पाने की स्थिति में दूसरे संपर्क सूत्र के तौर पर जम्मू का छात्र लोन था.

जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर 31 जनवरी को बान टोल प्लाजा पर पुलिस के साथ भीषण संघर्ष में आतंकी मारे गए.

घटना में एक पुलिस कांस्टेबल भी घायल हो गया.

Last Updated : Mar 2, 2020, 3:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.