ETV Bharat / bharat

पूरे देश में नए साल का यूं मनाया जा रहा है जश्न, देखिए हर अपडेट

author img

By

Published : Dec 31, 2019, 10:07 PM IST

Updated : Jan 1, 2020, 7:38 PM IST

etv bharat
नववर्ष 2020

16:30 January 01

महाराष्ट्र : अलग अंदाज में मनाया गया नववर्ष, किया गया सूर्यनमस्कार

महाराष्ट्र में सूर्य नमस्कार कर मनाया नया साल

महाराष्ट्र में नववर्ष के आगमन की तैयारियां कुछ अलग अंदाज में देखी गईं. इस दौरान स्कूल के बच्चे सूर्य नमस्कार करते दिखे. इस दौरान बच्चे स्वास्थ्य के प्रति सभी को जागरूक रहने का संदेश देते दिखाई दिए.

12:59 January 01

नववर्ष 2020 : शिरडी बाबा के धाम में झूम उठे श्रद्धालु

शिरडी बाबा के धाम में झूम उठे श्रद्धालु

महाराष्ट्र के शिरडी धाम में नव वर्ष की पूर्व संध्या पर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. लोग नव वर्ष का स्वागत करने के लिए उत्साहित नजर आए और 12 बजते ही वह झूम उठे. श्रद्धालुओं ने शिरडी बाबा की जय-जयकार से नए साल का स्वागत किया.

10:08 January 01

नववर्ष 2020: मां कामख्या का आशिर्वाद से साल की शुरुआत

कामख्या माई मंदिर

असम के गुवाहाटी में स्थित मां कामख्या धाम में आज नववर्ष के अवसर पर श्रद्धालुओं की आपार भीड़ ने माता का आशिर्वाद लिया. मां कामख्या का आशिर्वाद लेने के लिए सुबह से लोग लंबी कतार में खड़े नजर आए. 

07:51 January 01

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को नववर्ष 2020 की दी शुभकामनाएं

pm modi
पीएम मोदी

नई दिल्ली :  पूरा विश्व नववर्ष 2020 के आगमन का तहे दिल से स्वागत किया. भारत में भी जश्न मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर देशवासियों को ढेर सारी शुभकामनाएं दी है. उन्होंने ट्वीट किया- अद्भुत 2020. यह वर्ष आनंद और समृद्धि से भरा हो. सब स्वस्थ्य रहें और सबकी आकांक्षाएं पूरी हो. 
 

07:21 January 01

पश्चिम बंगाल में साल 2020 की पहली सुबह

KOLKATA
हावड़ा ब्रिज

हावड़ा : पश्चिम बंगाल में नववर्ष 2020 की पहली सुबह काफी मनोरम लग रहा है. यहां हावड़ा ब्रिज का नजारा देखिए. लोगों ने सुबह-सुबह गंगा नदी में स्नान किया. देशभर में नववर्ष पूरे हर्षोउल्लास के साथ मनाया जा रहा है. 

06:54 January 01

वाराणसी में वर्ष 2020 की पहली गंगा आरती

गंगा आरती

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में वर्ष 2020 की पहली सुबह गंगा आरती की गई 

04:33 January 01

नए वर्ष पर स्वर्ण मंदिर पहुंचे सुखबीर सिंह बादल

स्वर्ण मंदिर पहुंचे सुखबीर सिंह बादल
स्वर्ण मंदिर पहुंचे सुखबीर सिंह बादल

नए वर्ष के अवसर पर केंद्रीयमंत्री हरसिमरत कौर बादल और शिरोमणि अकाली दल के अधयक्ष सुखबीर सिंह बादल ने स्वर्ण मंदिर में प्राथर्ना की

03:38 January 01

चेन्नई में मनाया गया जश्न

चेन्नई में लोगों का जश्न

तमिलनाडु के चेन्नई में लोगों ने मनाया नए साल का जश्न. मरीना बीच इकठ्ठा हुए लोग

03:37 January 01

हैदराबाद पुलिस ने मनाया जश्न

हैदराबाद पुलिस ने मनाया जश्न

हैदराबाद पुलिस ने मनाया नए साल का जश्न

02:46 January 01

यूपी पुलिस ने मनाया जश्न

यूपी पुलिस ने केक काटकर मनाया नए वर्ष का जश्न

02:44 January 01

भोपाल में जश्न

मध्यप्रदेश के भोपाल में लोगों ने किया नव वर्ष का स्वागत.

02:25 January 01

ITBP जवानों ने मनाया जश्न

जश्न मनाते ITBP जवान

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) ने उत्तराखंड के औली में मनाया नए साल का जश्न

02:21 January 01

नया साल मनाने स्वर्ण मंदिर में एकत्रित हुए लोग

पंजाब में जश्न

पंजाब में नया साल मनाने के लिए स्वर्ण मंदिर में एकत्रित हुए लोग 

01:56 January 01

दिल्ली में नए साल का स्वागत

दिल्ली में जश्न

देश की राजधानी दिल्ली में लोगों ने नए साल का स्वागत किया और जमकर जश्न मनाया 

01:52 January 01

CRPF जवानों ने मनाया नए साल का जश्न

जश्न मनाते सीआरपीएफ जवान

 केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवानों ने जश्न मनाया, जमकर लगाए ठुमके

01:50 January 01

मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया जश्न का माहौल

जश्न मनाते लोग

मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पर नए साल का जश्न मनाया गया

23:06 December 31

राष्ट्रपति कोविंद ने दी देशवासियों को नव वर्ष की बधाई

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंगलवार को देशवासियों से एक शांतिपूर्ण और करुणामयी समाज का निर्माण करने के लिए खुद को प्रतिबद्ध बनाने को कहा.

राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी एक बयान के अनुसार कोविंद ने नव वर्ष 2020 की पूर्व संध्या पर नागरिकों को दिए अपने संदेश में कहा, 'नव वर्ष और नए दशक की सुबह एक ऐसे समाज के निर्माण के लिए खुद को प्रतिबद्ध करने का एक अवसर है, जो शांतिपूर्ण और करुणामयी हो.'

बयान के अनुसार राष्ट्रपति ने सभी भारतीयों और वैश्विक समुदाय को नए साल की बधाई और शुभकामनाएं दीं.

उन्होंने कहा, नया साल आपके जीवन में खुशी और समृद्धि लेकर लाए.'

22:49 December 31

शिमला के मॉल रोड पर नव वर्ष की पूर्व संध्या पर जश्न का महौल

शिमला के मॉल रोड पर नव वर्ष की पूर्व संध्या पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. इस दौरान मॉल रोड को भी विद्युत झालरों से सजाया गया है. 

22:17 December 31

ईटीवी भारत ने लोगों से की बात, जाना क्या है उन्हें 2020 से उम्मीद

ईटीवी भारत के संवाददाता ने नव वर्ष की पूर्व संध्या पर जन सामान्य से बात की और यह जानने की कोशिश की कि उनका 2019 किस तरह से बीता और 2020 से वे क्या उम्मीद रखते हैं.

22:16 December 31

नव वर्ष की पूर्व संध्या पर CST रेलवे स्टेशन और गेटवे ऑफ इंडिया प्रकाशमय

गेटवे ऑफ इंडिया

नव वर्ष की पूर्व संध्या पर मुंबई का छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (सीएसटी) रेलवे स्टेशन को भव्य तरीके से सजाया गया है. यहां नववर्ष 2020 का स्वागत करने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
इसके साथ ही गेटवे ऑफ इंडिया भी पूरी तरह प्रकाशमय है. इस दौरान यहां एकत्र लोग संगीतमय वातावरण का लुत्फ उठा रहे हैं.

21:59 December 31

चंडीगढ़ में नव वर्ष का जश्न शुरू

भारत में नव वर्ष 2020 का स्वागत करने के लिए लोग तैयार हो गए हैं. इस दौरान चंडीगढ़ में लोग ढोल भांगड़े के साथ नववर्ष आने का जश्न मनाना शुरू कर दिया है. 

21:49 December 31

भारत में नव वर्ष LIVE

उपराष्‍ट्रपति श्री एम वेंकैया नायडू ने नव वर्ष 2020 की पूर्व संध्‍या पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं.

अपने संदेश में नायडू ने कहा, 'आइए, हम सब नए साल में ज्‍यादा उदार, दयावान और सहिष्‍णु इंसान बनने का संकल्‍प लें.' उन्‍होंने कहा, 'नववर्ष 2020 के आगमन पर सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. नया साल नई शुरुआत का समय है. यह जीवन में नए लक्ष्य निर्धारित करने और नए संकल्प करने का समय है. यह आभार जताने, खुशी मनाने और नयी उम्‍मीदें बांधने का समय है.'

उप राष्ट्रपति ने कहा, 'आइए, हम सब नव वर्ष में ज्‍यादा उदार,दयालु और सहिष्‍णु इंसान बनने का संकल्‍प लें. पहले एक व्यक्ति के रूप में और फिर सामूहिक रूप से एक राष्‍ट्र के रूप में अपनी वास्तविक क्षमता को पहचानने की पूरी कोशिश करने का संकल्‍प लें. हम सब मिलकर शांति, प्रेम और भाईचारे के शाश्वत मूल्यों के लिए खुद को फिर से समर्पित करें और एक समान, समृद्ध और समावेशी विश्‍व का निर्माण करने के लिए मिलकर प्रयास करें. इस खुशी के मौके पर आइए हम सब मिलकर पूरे विश्‍व की  खुशहाली ,बेहतरी और समृद्धि के लिए प्रार्थना करें.'

Intro:Body:

उपराष्‍ट्रपति ने नववर्ष की पूर्व संध्‍या पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं

उपराष्‍ट्रपति श्री एम वेंकैया नायडू ने नव वर्ष 2020 की पूर्व संध्‍या पर देशवासियों को शुभ कामनाएं दी हैं.

अपने संदेश में श्री नायडू ने कहा कि आइए हम सब नए साल में ज्‍यादा उदार, दयावान और सहिष्‍णु इंसान बनने का संकल्‍प लें. उन्‍होंने कहा 'नववर्ष 2020 के आगमन पर सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. नया साल नई शुरुआत का समय है. यह जीवन में नए लक्ष्य निर्धारित करने और नए संकल्प करने का समय है. यह आभार जताने, खुशी मनाने और नयी उम्‍मीदें बांधने का समय है.'

आइए हम सब नव वर्ष में ज्‍यादा उदार,दयालु और सहिष्‍णु इंसान बनने का संकल्‍प लें. पहले एक व्यक्ति के रूप में और फिर सामूहिक रूप से एक राष्‍ट्र के रूप में अपनी वास्तविक क्षमता को पहचानने की पूरी कोशिश करने का संकल्‍प लें. हम सब मिलकर शांति, प्रेम और भाईचारे के शाश्वत मूल्यों के लिए खुद को फिर से समर्पित करें और एक समान, समृद्ध और समावेशी विश्‍व का निर्माण करने के लिए मिलकर प्रयास करें.

इस खुशी के मौके पर आइए हम सब मिलकर पूरे विश्‍व की  खुशहाली ,बेहतरी और समृद्धि के लिए प्रार्थना करें. '


Conclusion:
Last Updated : Jan 1, 2020, 7:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.