ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 1 PM : देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

author img

By

Published : Oct 28, 2020, 1:00 PM IST

देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top ten 1pm
top ten 1pm

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. बिहार विधानसभा चुनाव : 16 जिलों की 71 सीटों पर सख्त सुरक्षा के बीच वोटिंग जारी

प्रतिमा विसर्जन के दौरान चली गोली में एक युवक की मौत की खबर बाद मुंगेर में लोगों ने वोटिंग का बहिष्कार किया है. लोगों ने कहा कि बिहार चुनाव आयोग पर आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव की तारीखों को दुर्गा पूजा के दौरान रखा गया जिस वजह से यह वारदात हुई है.

2. बिहार चुनाव : दूसरे चरण के प्रचार के लिए मोदी और राहुल की रैली आज

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज बिहार पहुंचेंगे और चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. इसके पहले भी दोनों नेता रैलियों को संबोधित कर चुके हैं.

3. 24 घंटों में 58,439 नए मामले, 508 लोगों की मौत

कोरोना से देश मजबूती के साथ लड़ रहा है. कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या में लगातार कमी आ रही है. देश में आज 6,10,803 लोगों का संक्रमण का इलाज चल रहा है. वहीं 72,59,509 लोग अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 के 58,439 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 79,90,322 हो गए हैं वहीं संक्रमण से 508 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,20,010 हो गई है.

4. पिछली सरकारों का मंत्र था, पैसा हजम परियोजना खत्म : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दरभंगा, बिहार में चुनावी जनसभा को संबोधित किया.

5. केरल सोना तस्करी मामला : सीएमओ के पूर्व प्रमुख सचिव एम शिवशंकर हिरासत में

केरल सोना तस्करी मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रवर्तन निदेशालय ने केरल सीएमओ के पूर्व प्रमुख सचिव एम शिवशंकर को हिरासत में ले लिया है.

6. स्टेच्यू ऑफ यूनिटी में क्रूज बोट का उद्घाटन करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी 31 अक्टूबर के गुजरात के केवडिया स्थित स्टैचू ऑफ यूनिटी में एकता क्रूज बोट का उद्घाटन करने वाले हैं. यहां आने वाले पर्यटक एक नवंबर से इस बोट का लुफ्त उठा पाएंगे.

7. बिहार: मतदान के बीच औरंगाबाद में नक्सली साजिश नाकाम, आईईडी बम डिफ्यूज

औरंगाबाद के ढिबरा थाना क्षेत्र के बालूगंज-बरंडा रोड से सीआरपीएफ ने दो आईईडी बरामद किए. बम बरामद होने के बाद पुलिस की विशेष टीम ने बम को डिफ्यूज किया.

8. वायरल वीडियो ने बढ़ाई चिराग की परेशानी, जेडीयू ने साधा निशाना

वोटिंग से पहले लोजपा अध्यक्ष का एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसे लेकर जेडीयू ने चिराग पर निशाना साधा है. लोजपा का आरोप है कि वीडियो जेडीयू की तरफ वायरल किया गया है.

9. एनआईए श्रीनगर के कई स्थानों पर कर रही छापेमारी

राष्ट्रीय जांच एजेंसी जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में कई स्थानों पर छापेमारी की है. सूत्रों के अनुसार, एनआईए ने आज सुबह शहर के चार स्थानों पर छापेमारी की है.

10. कोलकाता : दुर्गा पूजा पंडाल में भीषण आग, कोई हताहत नहीं

सुबह करीब 6ः20 मिनट पर कोलकाता के सॉल्ट लेक इलाके में दुर्गा पूजा पंडाल में आग लग गई. हालांकि घटना में कोई घायल नहीं हुआ लेकिन पंडाल पूरी तरह से जल गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.