ETV Bharat / bharat

फ्रांस में जी-7 शिखर सम्मेलन में शिरकत के बाद PM मोदी स्वदेश रवाना

author img

By

Published : Aug 27, 2019, 12:12 AM IST

Updated : Sep 28, 2019, 10:03 AM IST

पीएम मोदी ने फ्रांस के शहर बियारित्ज में जी 7 देशों के सम्मेलन में शिरकत की. इस दौरान पीएम ने तीन देशों का दौरा किया. उन्होंने भारतीय समुदाय के लोगों से भी मुलाकात की. जानें इस संबंध में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने क्या कुछ कहा...

प्रधानमंत्री मोदी स्वदेश रवाना

बियारित्जः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी फ्रांस के बियारित्ज शहर में जी-7 शिखर सम्मेलन में शिरकत करने के बाद सोमवार को स्वदेश रवाना हो गए.

गौरतलब है कि पीएम ने सम्मेलन के दौरान ट्रंप समेत अलग-अलग देश के नेताओं से मुलाकात की.

इस दौरान पीएम ने जलवायु परिवर्तन और डिजिटल क्रांति जैसे मुद्दों पर चर्चा भी की.

इस संबंध में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, अलविदा फ्रांस! तीन देशों फ्रांस, संयुक्त अरब अमीरात और बहरीन की सार्थक यात्रा संपन्न. इस दौरान द्विपक्षीय और बहुपक्षीय वार्ताएं हुई.

modietvbharat
प्रधानमंत्री मोदी फ्रांस से रवाना हुए

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिल्ली के लिये रवाना. मित्र देशों के साथ भारत के संबंधों को गहराई दी और वैश्विक मंच पर हमारी आवाज बुलंद की.

हालांकि भारत जी-7 समूह का सदस्य नहीं है. फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैंक्रों ने मोदी की रविवार और सोमवार को हुए सम्मेलन में शिरकत के लिये निजी तौर पर आमंत्रित किया था.

पढ़ेंः 'दोस्त मोदी से मुलाकात अच्छी रही' जी-7 बैठक के बाद ट्रंप ने किया ट्वीट

सम्मेलन से इतर मोदी ने ट्रंप से मुलाकात की और कश्मीर पर भारत और पाकिस्तान के बीच तीसरे पक्ष द्वारा मध्यस्थता की किसी भी गुंजाइश को खारिज करते हुए कहा कि दोनों देश द्विपक्षीय स्तर पर मुद्दों पर चर्चा कर समाधान निकाल सकते हैं.

उन्होंने कहा, हम किसी तीसरे देश को कष्ट नही देना चाहते.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से मुलाकात की और दोनों नेताओं ने व्यापार और निवेश, रक्षा, सुरक्षा तथा अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग प्रगाढ़ करने के तरीकों पर चर्चा की.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस के बीच रविवार को जलवायु परिवर्तन समेत परस्पर हित के विभिन्न विषयों पर सार्थक चर्चा हुई.

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Sep 28, 2019, 10:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.