ETV Bharat / bharat

'अबकी बार, ट्रम्प सरकार' : 2020 में ट्रम्प की उम्मीदवारी पर PM मोदी

author img

By

Published : Sep 23, 2019, 2:06 AM IST

Updated : Oct 1, 2019, 3:49 PM IST

हाउडी मोदी के दौरान मोदी-ट्रंप

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टेक्सास के ह्यूस्टन में 'हाउडी, मोदी' कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने डोनाल्ड ट्रम्प को 2020 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में दोबारा निर्वाचित करने की अपील की. जानें पूरा विवरण

ह्यूस्टन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी शहर टेक्सास के ह्यूस्टन में 'हाउडी, मोदी' कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने डोनाल्ड ट्रम्प को 2020 में पुन: निर्वाचित करने की अपील की.

रविवार को पीएम मोदी ने लोगों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा 'अबकी बार, ट्रम्प सरकार'. बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रम्प भी 50,000 भारतीय-अमेरिकियों के जनसमूह वाले इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे.

कार्यक्रम में मोदी और ट्रम्प मजबूती से एक-दूसरे का हाथ पकड़े हुए ढोल-नगाड़ों की आवाज और दर्शकों के जोश के बीच मंच पर पहुंचे. कई दर्शकों ने 'हाउडी, मोदी' लिखी टी-शर्ट पहन रखी थी.

ट्रम्प का स्वागत करते हुए मोदी ने कहा, 'पहले भी हमारे बीच कुछ मुलाकातें हुई है और हर बार वह गर्मजोशी, मित्रतापूर्वक, ऊर्जावान तरीके से मिलते हैं.

ये भी पढ़ें: Howdy Modi : PM मोदी ने ट्रंप को परिवार के साथ भारत आने का न्योता दिया

पीएम मोदी ने कहा कि ट्रंप तक आसानी से पहुंच रहती है. मैं नेतृत्व और अमेरिका के लिए उनकी चाहत की भी प्रशंसा करता हूं.'

एनआरजी स्टेडियम में पीएम मोदी ने अपने सफल चुनावी नारे 'अबकी बार, मोदी सरकार' को नया रूप देते हुए कहा, 'अबकी बार, ट्रम्प सरकार.' इस पर राष्ट्रपति ट्रम्प भी मुस्कुराते दिखे.

ZCZC
PRI GEN INT
.HOUSTON FGN82
HOWDY-MODI-TRUMP-REELECTION
PM Modi cheers for Trump's 2020 re-election bid
         Houston, Sep 22 (PTI) Prime Minister Narendra Modi on Sunday cheered for Donald Trump's 2020 re-election bid at the 'Howdy, Modi' event here, saying 'Abki Baar, Trump Sarkar", as the US president joined him at the mega gathering of over 50,000 Indian-Americans.
         At the event, Modi and Trump clasped hands as they took the stage to a mix of drumbeats and cheers. Many spectators in the crowd of wore white T-shirts that proclaimed: "Howdy, Modi."
         Modi introduced Trump as "my friend, a friend of India" and as someone who "has left a deep and lasting impact everywhere.
         Trump returned the compliment during his remarks, lavishing praise on Modi and calling him "a great man and a great leader."
         Welcoming Trump, Modi said, "We have met a few times, and every time he has been the same warm, friendly, energetic and accessible. I admire him also for his sense of leadership and passion for America."
         "We in India connected well with President Trump and with the words of candidate Trump, 'Abki Baar, Trump Sarkar', rang loud and clear," Modi said, rephrasing his successful election slogan 'Abki Baar, Modi Sarkar'. Trump responded with a smile.
          Trump, a Republican, has already announced that he will seek a second term at the White House in the general elections in 2020. PTI AKJ

NSA
09230059
NNNN
Last Updated :Oct 1, 2019, 3:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.