ETV Bharat / bharat

बिहार सरकार से परेशान हैं बाहुबली विधायक अनंत सिंह, कहा- जहर पी लेंगे

author img

By

Published : Aug 16, 2019, 4:45 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 5:00 AM IST

बिहार के मोकामा से विधायक अनंत सिंह ने सरकार पर परेशान करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि उन्हें मुंगेर से ललन सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ने का परिणाम भुगतना पड़ रहा है. साजिश के तहत उन्हें फिर से जेल में डालने की कोशिश की जा रही है.

बाहुबली विधायक अनंत सिंह.

पटना: बाहुबली विधायक अनंत सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने सुसाइड करने की धमकी दी है. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि अगर सरकार हमारी बातें नहीं सुनेगी तो जहर पीकर सुसाइड कर लेंगे.

देखें वीडियो.

क्या है मामला
मोकामा विधायक के अनुसार उनके घर को बिना कुर्की की आदेश के घर पर कुर्की की कार्रवाई की जा रही है. उनके घर को तोड़ा जा रहा है. इस बारे में घर के किसी सदस्य को भी जानकारी नहीं दी गई. कोर्ट की ओर से कुर्की जब्ती से संबंधित कोई कागजात भी नहीं दिखाया गया है. शुक्रवार की सुबह से ही घर को तोड़ा जा रहा है.

मोकामा से पत्नी लड़ी थी चुनाव
बिहार की मोकामा सीट से बाहुबली विधायक अनंत सिंह की पत्नी कांग्रेस के टिकट से लोक सभा चुनाव लड़ी थी. अनंत सिंह कि छवि दबंग और बाहुबली की है. मुंगेर सीट से ताल ठोककर अनंत ने न केवल एनडीए बल्कि महागठबंधन के सामने भी मुश्किलें खड़ी कर दी थीं. बाद में उनकी पत्नी को कांग्रेस से टिकट मिल गया. लेकिन वह चुनाव हार गईं और जदयू के ललन सिंह को कामयाबी मिली.

पढ़ें: अयोध्या विवाद: SC ने पूछा, क्या खुदाई में प्राप्त वस्तुओं की कार्बन डेटिंग हुई थी?

अनंत सिंह के कथित वायरल ऑडियो पर सियासत
पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हुआ था. जिसमें पंडारक के रहने वाले भोला सिंह के हत्या की योजना बनाई जा रही थी. इसका आरोप अनंत सिंह पर लगा.14 जुलाई 2019 को पंडारक थाना क्षेत्र में तीन शूटर्स भीड़ के हत्थे चढ़ गए थे. शूटर्स ने बताया था कि उन्हें बाहुबली विधायक अनंत सिंह ने भोला सिंह की हत्या के लिए भेजा था. इस मामले में अनंत सिंह समेत 8 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. जिसके बाद पुलिस ने नोटिस भेजकर अनंत सिंह को आवाज का नूमना देने के लिए 1 अगस्त को एफएसएल बुलाया था. आवाज का नूमना देने पहुंचे अनंत सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वायरल ऑडियो मेरा नहीं है. सरकार हमें फंसा रही है.

कौन है अनंत सिंह?
मोकामा के दबंग विधायक अनंत सिंह, बाहुबल से लेकर हाथी-घोड़े पालने तक के उनके शौक की चर्चा आम है. अनंत सिंह पहले जेडीयू के साथ थे. लेकिन बाद में मोकामा से निर्दलीय चुनाव लड़े और विधायक बने. बाहुबली विधायक अनंत सिंह का विवादों से पुराना नाता है.

20 से ज्यादा मामले हैं दर्ज
कत्ल, अपहरण, फिरौती, डकैती या फिर बलात्कार, अनंत सिंह पर दर्जनों मामले दर्ज हैं. अकेले सिर्फ बिहार के बाढ़ थाने में ही 20 से ज्यादा मामले दर्ज हैं. लोगों के बीच 'छोटे सरकार' के नाम से चर्चित अनंत सिंह का नाम कई मामलों में आया. जिसके बाद उन्हें जेल जाना पड़ा. हाथी-घोड़े पालने या फिर मर्सिडीज और बग्घी तक की सवारी करने वाले अनंत सिंह को हत्या और अपहरण के मामले में गिरफ्तार किया गया था.

Last Updated : Sep 27, 2019, 5:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.